sarso.n meaning in angika
सरसों के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- गोटा एक प्रकार से तेलहन
सरसों के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- mustard seed or plant
सरसों के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक धान्य या पौधा जिसके गोल गोल छोटे बीजों से तेल निकलता है , एक तेलहन
विशेष
. भारत के प्रायः सभी प्रांतों में इसकी खेती की जाती है । इसका डंठल दो तीन हाथ ऊँचा होता है । पत्ते हरे और कटे किनारेवाले होते हैं । ये चिकने होते और डंठी से सटे रहते हैं । फलियाँ दो तीन अंगुल लंबी और गोल होती हैं जिनमें महीन बीज के दाने भरे होते हैं । कार्तिक में गेहूँ के साथ तथा अलग भी इसे बोते हैं । माघ तक यह तैयार हो जाता है । सरसों दो प्रकार की होती है—लाल और पीली या सफेद । इसे लोग मसाले के काम में भी लाते हैं । इसका तेल, जो कडुवा तेल कहलाता है, नित्य के व्यवहार में आता है । इसके पत्तों का साग बनता है ।उदाहरण
. फूली हुए सरसों के खेत मन को लुभा रहे थे ।
सरसों के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसरसों के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पीले रंग का तिलहन का पेड़ और उसके दाने
सरसों के ब्रज अर्थ
स्त्रीलिंग
- राई , तिलहन
सरसों के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- एक पौधा जिसके गोल छोटे दानों से तेल निकाला जाता है, तोरी
सरसों के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा