saur meaning in bundeli
सौर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक पिछड़ी जाति, जंगलीशिकारी
सौर के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- solar
सौर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- सूर्य संबंधी, सूर्य का
- सूर्य से उत्पन्न
- सूर्य के निमित्त अर्पित
- सूर्य की भक्ति या उपा- सना करनेवाला, सूर्योपासक
- मदिरा या सुरा संबंधी
- सूर्य का अनुसारी, जैसे,—सौर मास
- दिव्य सुर या देवता संबंधी
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूर्य के पुत्र, शनि
- वह जो सूर्य का पूजक या उपासक हो, सूर्य का भक्त
- बीसवें कल्प का नाम
- तुंबुरु नामक पौधा
- धनिया
- एक साम का नाम
- सौर दिवस
- सौर मास
- सूर्य के पुत्र, यम ,
- सूर्य संबंधी ऋग्वेद के मंत्रों का संग्रह, सूर्य संबंधी सूक्त
- दाहिनी आँख
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
चादर, ओढ़ना
उदाहरण
. अपनी पहुँच विचारि कै करतब करिए दौर । तेतो पाँव पसा- रिए जेती लाँबी सौर । -
सौरी मछली
विशेष
. यह मझोले आकार की होती है और इसके शरीर में एक ही काँटा होता है । दे॰ 'सौरी ३' का विशेष ।
हिंदी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
सूतिकागृह, सौरी
उदाहरण
. सौर से एक तीखी चीख सुनकर एक चेतना लौट आई ।
सौर के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसौर से संबंधित मुहावरे
सौर के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चादर. 2. एक प्रकार की मछली
सौर के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- नेपाल सीमान्त की समतल घाटी, प्राचीन सरोवर के सूख जाने से बना उपजाऊ भू-भाग, सर. सोवर (ने० बृ० को०)
- ससुर, पति अथवा पत्नी का पिता या चाचा, मामा आदि; 'ककी सौर''ममी सौर-ककिया श्वसुर, ममिया श्वसुर
सौर के गढ़वाली अर्थ
सुर, सऽर
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पकौड़ी आदि तलने के काम आने वाली लोहे की लम्बी सींक
Noun, Feminine
- a slender rod, iron stick used in frying.
सौर के ब्रज अर्थ
विशेषण
- सूर्य संबंधी , सूर्योत्पन्न
संज्ञा, पुल्लिंग
- शनि ; सूर्योपासक , सूर्यकल्प ; दक्षिण नेत्र
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- चादर , ओढ़नी; मत्स्य विशेष
सौर के मगही अर्थ
सौंरा
अरबी ; संज्ञा
- धूसर रंग का बैल या बाछा
- एक प्रकार की बड़े आकार की मटमैली मछली, इसे सफाई के लिए कुएँ में भी डालते हैं
देशज ; संज्ञा
- चादर, ओढ़ना
सौर के मैथिली अर्थ
विशेषण
- सूर(सूर्य) सम्बन्धी
Adjective
- solar.
सौर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा