see.nt meaning in magahi
सेँत के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- वह वस्तु, जिसपर अपने पास से कुछ नहीं लगा हो
सेँत के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुछ व्यय का न होना , पास का कुछ न लगना , कुछ खर्च न होना
-
पु †समूह , राशि , ढेर
उदाहरण
. अपनो गाँव लेहु नँदरानी । बड़े बाप की बेटी तातें पूतहि भले पढ़ावति बानी । सुनु मैया याके गुन मोसों, इन मोंहि लियो बुलाई । दधि में परी सेँति की चींटी, मोतै सबै कढाई । -
बहुत सा , ढेर का ढेर , बहुत ज्यादा
विशेष
. सेँत में = (१) बिना कुछ दाम दिए । बिना कुछ खर्च किए । बिना मूल्य के । मुफ्त में । जैसे—यह घड़ी मुझे सेँत में मिल गई । (२) व्यर्थ । निष्प्रयोजन । फजूल । जैसे—क्यों सेँत में झगड़ा लेते हो । . यह मुहावरा पूरबी अवधी का है और बस्ती, गोंड़ा, फैजाबाद आदि जिलों में बोला जाता है ।उदाहरण
. चलहु जु मिलि उनही पै जैए, जिन्ह तुम टोकन पंथ पठाए । सखा संग लीने जु सेँति की फिरत रैनि दिन बन में पाए । नाहिंन राज कंस को जान्यौ बाट रोकते फिरत पराये ।
सेँत से संबंधित मुहावरे
सेँत के अंगिका अर्थ
सेंत
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- कुछ व्ययन होना, पास का कुछ न लगना
सेँत के बुंदेली अर्थ
क्रिया-विशेषण
- मुफ्त में,
सेँत के ब्रज अर्थ
सेंत, संतमेंत
विशेषण
-
मुफ़्त, बिना मूल्य
उदाहरण
. दधि में पड़ी सेंत की मोपं चीटी सबै कढ़ाई।
सेँत के मालवी अर्थ
सेंत
संज्ञा, पुल्लिंग
- शहद, मधु।
सेँत के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा