shesh meaning in english
शेष के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- rest, remaining
- outstanding
- residue
- balance, remainder
शेष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- वह जो कुछ भाग निकल जाने पर रह गया हो , बची हुई वस्तु , वाकी
- वह शब्द जो किसी वाक्य का अर्थ करने के लिये ऊपर से लगाया जाय , अध्याहार
- बड़ी संख्या में से छोटी संख्या घटाने से बची हुई संख्या , बाकी
- समाप्ति , अंत , खातमा
- परिणाम , फल
- स्मारक वस्तु , यादगार की चीज
- मरण , नाश
-
पुराणानुसार सहस्त्र फनों के सर्पराज जो पाताल में हैं और जिनके फनों पर पृथ्वी ठहरी है
विशेष
. ये 'अनंत' कहे गए हैं और विष्णु भगवान् क्षीर सागर में इन्हीं के ऊपर शयन करते हैं । विष्णुपुराण में शेष, वासुकि और तक्षक तीनों कद्रु के पुत्र माने गए हैं । पाताल के राजा कहीं वासुकी कहे गए हैं और कहीं शेष । कुछ पुराणों के अनुसार गर्ग ऋषि ने ज्योतिष विद्या इन्हीं से पाई थी । लक्ष्मण और बलराम शेष के अवतार कहे गए हैं । - किसी संख्या में से कोई संख्या घटाने पर बची हुई संख्या
-
लक्ष्मण
उदाहरण
. सोहत शेष सहित रामचंद्र कुश लव जीति कै समर सिंधु साँचेहु सुधारचो है । - बलराम
- एक प्रजापति का नाम
- दिग्गजों में से एक
- अनन , परमेश्वर
- पिंगल में टगण के पाँचवें भेद का नाम
- छप्पय छंद के पचीसवें भेद का नाम जिसमें ४६ गुरु, ६० लघु, कुल १०६ वर्ण या १५२ मात्राएँ होती हैं
- हनन , घातन , वध (को॰)
- प्रसाद (को॰)
- हाथी १९
- जमालगोटा
विशेषण
-
जो कुछ भाग निकल जाने पर रह गया हो, बचा हुआ, बाकी
उदाहरण
. यह जीवन का निमेष था, पर आगे यह काल शेष था । -
अंत को पहुँचा हुआ, समाप्त, खतम, जैसे,—कार्य शेष होना
उदाहरण
. कर स्नान शेष, उन्मुक्त केश, सासु जो रहस्य स्मित सुवेश, आईं करने को बातचीत । . बातैं करत शेष निशि आई ऊधो गए असनान । - अतिरिक्त, और दूसरे
- जो उपयोग में न आने के कारण बच गया हो
शेष के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएशेष के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएशेष के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएशेष के कुमाउँनी अर्थ
विशेषण
- बचा हुआ, बाकी रहा; गणित में भाजक के गुणित पूर्ण विभाजन के बाद बची राशि
शेष के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- सर्प , नागराज ; परिणाम ; स्मृति चिन्ह ; प्रजापति विशेष ; परमेश्वर ; हाथी
शेष के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- व्यय/क्षयसँ बाँचल अंश
- (गणितमे) अन्तर, जोड़ैत-घटबैत अन्तमे बहराएल राशि
- शेष नाग
Noun
- residue,rermnant.
- remainder, balance.
- a mythical serpent.
अन्य भारतीय भाषाओं में शेष के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
बाकी - ਬਾਕੀ
गुजराती अर्थ :
शेष - શેષ
बाकी - બાકી
उर्दू अर्थ :
बाक़ी, बक़िया - باقی، بقیہ
कोंकणी अर्थ :
शेष
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा