siraanaa meaning in english
सिराना के अँग्रेज़ी अर्थ
Intransitive verb
- to cool
- to subside
- to consign to river water
सिराना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- ठंडा होना, शीतल होना
-
मंद पड़ना, हतोत्साह होना, उमंग न रह जाना, हार जाना
उदाहरण
. वज्रायुध जल वरषि सिराने। परयो चरन तब प्रभु करि जाने। -
समाप्त होना, ख़त्म होना, अंत को पहुँचना
उदाहरण
. काम सिराना। -
शांत होना, मिटना, दूर होना
उदाहरण
. अब रघुनाथ मिलाऊँ तुमको सुंदरि सोग सिराह। -
व्यतीत होना, बीत जाना, गुज़र जाना
उदाहरण
. वेई चिरजीवी अमर निधरक फिरौ कहाइ। छिन बिछुरे जिनके न इहि पावस आयु सिराइ। - काम से छुट्टी मिलना, फु़रसत या अवकाश मिलना
- तृप्त होना
सकर्मक क्रिया
- ठंड़ा करना, शीतल करना
-
जल में डुबाकर शीतल करना
उदाहरण
. मौर सिराना। - धार्मिक अवसरों पर गेहूँ-जौ आदि की उगाई हुई बालें या पत्तियाँ किसी जलाशय या नदी में ले जाकर प्रवाहित करना
- समाप्त करना, ख़त्म करना
- व्यतीत करना, बिताना
- तृप्त करना
सिराना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिराना के गढ़वाली अर्थ
सिराणो
- लेटते या सोते समय सिर के नीचे रखने की गद्दी; बोझ ले जाने की रस्सी जिसका एक भाग माथे पर टिका होता है
- pillow; the part of rope fixed on forehead while carrying a load.
सिराना के मालवी अर्थ
सिराणो
संज्ञा, पुल्लिंग
- ठंडा करना
- मंद पड़ना
- तकिया
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा