sirnaamaa meaning in bundeli
सिरनामा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विनयपत्र का सम्बोधन, शीर्षक
सिरनामा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- form of address (in a letter etc.)
सिरनामा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लिफाफे पर लिखा जानेवाला पता
- पत्र के आरंभ में पत्र पानेवाले का नाम, उपाधि, अभिवादन आदि
- किसी लेख के विषय में निर्देश करनेवाला शब्द या वाक्य जो ऊपर लिख दिया जाता है, शीर्षक, (अं॰) हेडिंग, सुर्खी
सिरनामा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिरनामा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्र पर लिखा जाने वाला पता, पत्र के ऊपर लिखा जाने वाला 'श्रीगणेशाय नमः' आदि
सिरनामा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पत्र आदि में पत्र भेजने का स्थान, संबोधन, प्रेषक और प्रेषित का पता आदि विवरण; शीर्षक, सुर्सी
सिरनामा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शीर्षक
Noun
- heading; super-scription.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा