sirnaamaa meaning in kannauji
सिरनामा के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पत्र पर लिखा जाने वाला पता, पत्र के ऊपर लिखा जाने वाला 'श्रीगणेशाय नमः' आदि
सिरनामा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- form of address (in a letter etc.)
सिरनामा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लिफाफे पर लिखा जानेवाला पता
- पत्र के आरंभ में पत्र पानेवाले का नाम, उपाधि, अभिवादन आदि
- किसी लेख के विषय में निर्देश करनेवाला शब्द या वाक्य जो ऊपर लिख दिया जाता है, शीर्षक, (अं॰) हेडिंग, सुर्खी
सिरनामा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- विनयपत्र का सम्बोधन, शीर्षक
सिरनामा के मगही अर्थ
संज्ञा
- पत्र आदि में पत्र भेजने का स्थान, संबोधन, प्रेषक और प्रेषित का पता आदि विवरण; शीर्षक, सुर्सी
सिरनामा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- शीर्षक
Noun
- heading; super-scription.
सिरनामा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा