तैजस

तैजस के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

तैजस के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • धातु, मणि अथवा इसी प्रकार का और कोई चमकीला पदार्थ
  • घी
  • पराक्रम
  • बहुत तेज़ चलने वाला घोड़ा
  • सुमति के एक पुत्र का नाम
  • जो स्वयंप्रकाश और सूर्य आदि का प्रकाशक हो, भगवान्
  • वह शारीरिक शक्ति जो आहार को रस तथा रस को धातु में परिणत करती है
  • एक तीर्थ का नाम जिसका उल्लेख महाभारत में है
  • राजस अवस्था में प्राप्त अहंकार जो एकादश इंद्रियों और पंच तन्मात्राओं की उत्पत्ति में सहायक होता है और जिसकी सहायता के बिना अहंकार कभी सात्विक या तामसी अवस्था प्राप्त नहीं करता

    विशेष
    . दे॰ 'अहंकार'।

  • जंगम

विशेषण

  • तेज़ से उत्पन्न, तेज़ संबंधी

    उदाहरण
    . जैसे- तैजस पदार्थ।

  • चमकीला, द्युतिमान
  • प्रकाश से परिपूर्ण
  • उत्तेजित, उत्साही
  • शक्तिशाली, साहसी
  • राजसी वृत्तिवाला, रजोगुणी

तैजस के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • प्रकाश/तापसम्बन्धी

Adjective

  • pertaining to heat and light.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा