टलना

टलना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

टलना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • अपने स्थान से अलग होना , हटना , खिसकना , सरकना , जैसे,—वह पत्थर तुमसे नहीं टलेगा
  • एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना , अनुपस्थि होना , किसी स्थान पर न रहना , जैसे,—(क) काम के समय तुम सदा टल जाते हो , (ख) जब इसके आने का समय हो, तब तुम कहीं टल जाना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • दूर होना , मिटना , न रह जाना , जैसे, आपत्ति टलना, संकट टलना, बला टलना , संयो॰ क्रि॰—जाना
  • (किसी कार्य के लिये) निश्चित समय से और आगे का समय स्थिर होना , (किसी काम के लिये) मुकर्रर वक्त से और आगे का वक्त ठहराया जाना , मुलतवी होना

    विशेष
    . संयो॰ क्रि॰— . जाना । ५ . इस क्रिया का प्रयोग समय और कार्य दोनों के लिये होता है । जैसे, तिथि टलना, तारीख टलना, विवाह की सायत टलना, दिन टलना, लग्न टरना, विवाह टलना, इम्तहान टलना ।

  • ( किसी बात का) अन्यथा होना , और का और होना , ठीक न ठहरना , खंडित होना , जैसे,—हमारी कही हुई बात कभी नहीं टल सकती
  • (किसी आदेश या अनुरोध का) न माना जाना , उल्लंधित होना , पूरा न किया जाना , जैसे,—बादशाह का हुक्म कहीं टल सकता है
  • समय व्यतीत होना , बीतना

टलना से संबंधित मुहावरे

टलना के अंगिका अर्थ

क्रिया

  • हटना, अनुपस्थित होना, दूर होना, समय बढना समय बीतना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा