तल्ला

तल्ला के अर्थ :

तल्ला के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी वस्तु आदि के नीचे का भाग, तल
  • मकान का मंजिल, जैसे, तीन तल्ला मकान
  • तले की परत, अस्तर, भितल्ला
  • ढिंग, पास, सामीप्य

    उदाहरण
    . तियन को तल्ला पिय, तियन पियल्ला त्यागे ढौसत प्रबल्ला भल्ला धाए राजद्वार को ।

  • वस्त्र की भीतरी परत; अस्तर
  • जूते की भीतरी परत जिसपर तलवा रखा जाता है
  • किसी भी वस्तु की भीतरी निचली सतह
  • बहुमंजिली इमारतों में ऊपर नीचे के विचार से बने मकान के स्तर
  • किसी वस्तु का वह निचला भाग जिसके आधार पर वह ठहरी रहती है

विशेषण

  • मंज़िल या तल्ले का

तल्ला के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a storey
  • floor, sole (of a shoe etc.)

तल्ला के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूते का वह भाग जो पैर के नीचे होता है, तले की परत, अस्तर

तल्ला के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • जूते का सोल, वह भाग जो पैर के नीचे रहता है

तल्ला के गढ़वाली अर्थ

तल्ली, तल्लि, तल्या

विशेषण

  • नीचे, निचला, नीचे का
  • नीचे पानी का तालाब और खेत

विशेषण

  • नीचे वाला, निचला

Adjective

  • lower, belonging to lower portion, downward.

    उदाहरण
    . तल्ली ताल, तल्ला खेत-


Adjective

  • lower.

तल्ला के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पीछा, गहना, देखभाल या निगरानी करना, चर्चा, चिंता जूते के तल का टुकड़ा

तल्ला के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्थान, जगह, पीछा

तल्ला के ब्रज अर्थ

  • तल , पैदा; किसी वस्तु के नीचे का भाग

तल्ला के मगही अर्थ

तल्ली

अरबी ; संज्ञा

  • दे. 'तला'

तल्ला के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पनहीक तलभाग
  • मकानक तल

Noun

  • sole of shoe.
  • storey of building.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा