टिक-टिक

टिक-टिक के अर्थ :

टिक-टिक के मालवी अर्थ

विशेषण

  • घड़ी की आवाज, टिटहरी नामक जलचर पक्षी के बोलने की ध्वनि।

टिक-टिक के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine, Imitative

  • ticking sound (as that of a watch)

टिक-टिक के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घोड़ों को हाँकने के लिये मुँह से किया हुआ शब्द
  • घड़ी के बोलने का शब्द

टिक-टिक के अंगिका अर्थ

टिकटिक

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ी की आवाज

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • घड़ी के चलने से उत्पन्न शब्द, घोड़ा हॉकते समय मुख से किया हुआ शब्द

टिक-टिक के ब्रज अर्थ

टिकटिक

पुल्लिंग

  • पशुओं को हाँकते समय किया जाने वाला शब्द ; घड़ी के चलते रहने पर उसमें होने वाला शब्द

टिक-टिक के मैथिली अर्थ

ध्वन्यनुकरण

  • घड़ी आदिक ध्वनि
  • घोड़ा हँकबाक ध्वनि

Onomatopoeia

  • sound for urging horse.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा