to meaning in kumaoni
तो के कुमाउँनी अर्थ
अव्यय
- एक निपात जिसका प्रयोग वाक्य में किसी कथन, पद या वित बात पर जोर देने, पथिक आदि के लिए किया जाता है
तो के अँग्रेज़ी अर्थ
Inexhaustible
- then
- therefore
- moreover
- an emphatic particle (e.g. मैं तो जाऊँगा)
- at any rate, however
- at least
तो के हिंदी अर्थ
सर्वनाम
- तेरा
- तुझ, तू का वह रूप जो उसे विभक्ति लगने के समय प्राप्त होता है, जैसे, तोको
अव्यय
-
तब , उस दशा में
विशेष
. पुरानी हिंदी में इस शब्द का, अर्थ में प्रयोग प्रायः 'जो' के साथ होता था ।उदाहरण
. अगर वे मिलें तो उनसे भी कह देना। . जो प्रभु अवसि पार गा चहहू । तो पद पदुम पखारन कहहू । . यदि तुम कहो तो मैं भी पत्र लिख दूँ। -
एक अव्यय जिसका व्यवहार किसी शब्द पर जोर देने के लिये अथवा कभी कभी यों किया जाता है
उदाहरण
. हम गए तो थे, पर वे ही नहीं मिले। . देखो तो कैसी बहार है? . ज़रा बैठो तो। . आप चलें तो सही, मैं सब प्रबंध कर लूँगा - उस स्थिति में; तब
- एक अव्यय जिसका प्रयोग वाक्य में किसी कथन, पद या संभावित बात पर जोर देने या पार्थक्य, विशिष्टता आदि सूचित करने के लिए अथवा कभी-कभी यों ही किया जाता है
तो के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतो के अवधी अर्थ
- तो
तो के कन्नौजी अर्थ
अव्यय
- तब, उपस्थिति में
तो के बुंदेली अर्थ
अकर्मक क्रिया
- खटोला होना क्रिया का भूत कालिक रूप था,
तो के मगही अर्थ
सर्वनाम
- तुम, आप तू
तो के मालवी अर्थ
अव्यय
- तो, तब, उस स्थिति में।
तो के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा