to.D meaning in english
तोड़ के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- antidote
- counter, counter-measure
- breach/break
- whey
- forceful current of water (in a river etc.)
तोड़ के हिंदी अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- दाँव पेंच, चाल, युक्ति
- अपना मतलब साधने के लिये किसी को मिलाने और किसी को अलग करने का कार्य, चट्टे बट्टे लड़ाकर काम निकालना, क्रि॰ प्र॰—भिड़ाना, —लगाना
- तोड़ने की क्रिया या भाव (क्व॰)
- किले की दिवारों आदि का वह अंश जो गोले की मार से टूट फूट गया हो
- नदी आदि के जल का तेज बहाव , ऐसा बहाव जो सामने पड़नेवाली चीजों को तोड़ फोड़ दे
- कुश्ती का वह पेंच जिससे कोई दूसरा पेंच रद्द हो , किसी दाँव से बचने के लिये किया हुआ दाँव
- किसी प्रभाव आदि को नष्ट करनेवाला पदार्थ या कार्य , प्रतिकार , मारक , जैसे—अगर वह तुम्हारे साथ कोई पाजीपन करे तो उसका तोड़ हमसे पूछना
- दही का पानी
-
बार , दफा , झोंक , जैसे,—पहुँचते ही वे उनके साथ एक तोड़ लड़ गए
विशेष
. इस अर्थ में इस शब्द का प्रयोग ऐसे ही कार्यों के लिये होता है जो बहुत आवेशपूर्वक या तत्परता के साथ किए जाते हैं ।
तोड़ के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएतोड़ के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएतोड़ के अवधी अर्थ
संज्ञा
- जोर, प्रवाह
तोड़ के कन्नौजी अर्थ
तोड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- तोड़ने की क्रिया या भाव 2. नदी आदि के जल का जोरदार बहाव 3. झोंक 4. दही का पानी 5. रस्सी 6. उपाय, साधन 7. ऐसी गाय या भैंस जिसने दूध देना बन्द कर दिया हो
तोड़ के कुमाउँनी अर्थ
क्रिया
- तोड़ने की क्रिया या भाव, नदी आदि के जल का जोरदार बहाव; कुश्ती में एक दांव के जबाब में किया गया दूसरा दाँव (6077)
तोड़ के गढ़वाली अर्थ
तोड़
संज्ञा, पुल्लिंग
- कमी, अभाव, जबाब, प्रत्युत्तर
- दुश्मन से मुकाबला करने के लिए आवश्यक तैयारी जरुरी है
Noun, Masculine
-
deficiency, response, reply.
उदाहरण
. दुश्मना हथियार कु तोड़ जरूरी हूँद
तोड़ के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काट, समस्या का निदान किसी प्रभाव को निरस्त करने की क्रिया
तोड़ के भोजपुरी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बच्चा मरने पर भी दूध देने वाली गाय;
उदाहरण
. तोड़ दूध देत बिया। -
नारियल की रस्सी;
उदाहरण
. तोड़ से लकड़ी बान्ह द।
Noun, Feminine
- cow yielding milk even after the death of its offspring/calf.
- coir rope.
तोड़ के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- (तोड़ना) नदी आदि की तेज धारा या बहाव; खेतों की मेलवानी सिंचाई की प्रक्रिया; तोड़ने की क्रिया या भाव; कुश्ती में किसी दाव-पेंच की काट, पेंच; किसी पदार्थ आदि के प्रभाव को कम करने वाला सामान या काम, मारक; वर्षा होने की गति या वेग
तोड़ के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- खेप, आवृत्ति, प्रक्रम, बेर
- दे. above.
- झाँक
- दे. तोड़ब
विशेषण
- समकक्ष
Noun
- course, stretch, round.
- gust.
Adjective
- equal.
तोड़ के मालवी अर्थ
तोड़
विशेषण
- उपाय, सूझ, जोड़, तोड़ने की क्रिया या भाव।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा