उचड़ना

उचड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

उचड़ना के हिंदी अर्थ

अकर्मक क्रिया

  • मिली, सटी या लगी हुई चीज़ का अलग होना, पृथक् होना
  • किसी स्थान से हटना या अलग होना, जाना, भागना, जैसे—कौआ, यदि हमारे भैया आते हों तो उचड़ जा (स्त्री॰)

    विशेष
    . जब घर का कोई विदेश में रहता है तब स्त्रियाँ शकुन द्वारा उसके आने का समय विचारा करती हैं। जैसे- यदि कौआ खपड़ैल पर आकार बैठता है, तो उससे कहती हैं कि यदि 'अमुक आते हो तो उचड़ जा'। यदि कौआ उड़ गया तो समझती हैं कि विदेश गया हुआ व्यक्ति शीघ्र आएगा।

  • सिलाई, बुनाई के टाँके अलग होना

उचड़ना के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उचटना, उखड़ना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा