ujaalaa meaning in hindi
उजाला के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह शक्ति या तत्व जिसके योग से वस्तुओं आदि का रूप आँख को दिखाई देता हैप्रकाश, चाँदनी, रोशनी
उदाहरण
. उजाले में आओ तुम्हारा मुँह तो देखें। . उजाले से अँधेरे में आने पर थोड़ी देर तक कुछ नहीं सु, झाई पड़ता। -
अपने कुल, जाति, परिवार आदि की कीर्ति, यश या शोभा बढ़ाने वाला व्यक्ति, वह पुरुष जिससे गौरव हो, अपने कुल और जाति में श्रेष्ठ
उदाहरण
. वह लड़का अपने घर का उजाला है।
विशेषण
-
प्रकाश से भरा हुआ या प्रकाश से पूर्ण, प्रकाशमान, अँधेरा का उल्टा
उदाहरण
. यह कमरा उजाले से भरा पड़ा है।
उजाला के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएउजाला के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएउजाला के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएउजाला से संबंधित मुहावरे
उजाला के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- light, brightness, splendour
उजाला के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रकाश, चमक
उजाला के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रकाश, चमक, चन्द्रमा की चाँदनी, रौशनी
अन्य भारतीय भाषाओं में उजाला के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
उजाला - ਉਜਾਲਾ
गुजराती अर्थ :
उजाश, उजास, अजवाळुं - ઉજાશ, ઉજાસ, અજવાળું
प्रकाश - પ્રકાશ
उर्दू अर्थ :
उजाला - اجالا
रोशनी - روشنی
कोंकणी अर्थ :
उजवाड
फांतोड
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा