vaisheshik meaning in hindi
वैशेषिक के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
छह दर्शनों में से एक जो महर्षि कणाद कृत है और जिसमें पदार्थों का विचार तथा द्रव्यों का निरूपण है, पदार्थ विद्या
विशेष
. महर्षि कणाद का एक नाम उलूक भी है, इससे इसे औलूक्य दशन कहते हैं। यह दर्शन न्याय के ही अंतर्गत माना जाता है। सिद्धांत पक्ष में न्याय कहने से दोनों का बोध होता है, क्योंकि गौतम में प्रमाणपक्ष प्रधान है और इसमें प्रमेय पक्ष लिया गया है। ईश्वर, जगत, जीव आदि के सबंध के दोनों के सिद्धांत प्रायः एक ही हैं। यह दर्शन गौतम से पीछे का माना जाता है। गौतम ने मुख्यतः तर्कपद्धति और प्रमाण विषय का ही निरूपण किया है, पर कणाद उससे आगे बढ़कर द्रव्यों की परीक्षा में प्रवृत्त हुए हैं। नौ द्रव्यों की विशेषताएँ बताने के ही कारण इनके दर्शन का नाम वैशेषिक पड़ा। नौ द्रव्य ये हैं— पृथ्वी, जल, तेज, वायु, आकाश, काल, दिक्, आत्मा और मन। इनमें से पृथ्वी, जल, तेज और वायु नित्य भी हैं और अनित्य भी अर्थात् परमाणु अवस्था में ताव नित्य हैं और स्थूल अवस्था मे अनित्य। आकाश, काल, दिक् और आत्मा नित्य और सर्वव्यापक हैं। मन नित्यता है, पर व्यापक नहीं, क्योंकि वह अणुरूप है। द्रव्यों की विशेषता इसी प्रकार कणाद ने बताई है। - कणाद का अनुयायी, वैशेषिक दर्शन को मानने वाला
-
छः दर्शनों में से एक
उदाहरण
. वैशेषिक के रचयिता ऋषि कणाद थे । -
वैशेषिक दर्शन का ज्ञाता या अनुयायी
उदाहरण
. हमारे आचार्य वैशेषिक हैं । - उक्त दर्शन का अनुयायी
- छः दर्शनों में से एक जो महर्षि कगादकृत है और जिसमें पदार्थों के स्वरूप आदि का विचार तथा द्रव्यों का निरूपण है, पदार्थ-विद्या
विशेषण
-
वैशेषिक दर्शन-संबंधी
उदाहरण
. गुरु ने वैशेषिक जिज्ञासु की जिज्ञासा की पूर्ति की । -
किसी विशेष विषय आदि से संबंध रखने वाला
उदाहरण
. इसकी जानकारी तो आपको कोई वैशेषिक व्यक्ति ही दे सकता है । - विषय विशेष संबंधी
- विशेषता से युक्त
वैशेषिक के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएवैशेषिक के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएवैशेषिक के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएवैशेषिक के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- एक दर्शन
Noun
- a school of philosophy.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा