आतंक के पर्यायवाची शब्द
-
अति
अधिकता, ज्यादती, सीमा का उल्लंघन या अतिक्रमण
-
अनार्जव
सिधाई का अभाव, टेढ़ापन
-
अम
वह फल जो कच्चा हो, अपक्व, कच्चा
-
अविश्वास
विश्वास न होने की अवस्था या भाव, विश्वास का अभाव, एतबार न होना
-
आम
एक लोकप्रिय मीठा फल
-
आमय
रोग, व्याधि, बीमारी, आरज़ा
-
आशंका
डर, भय, ख़ौफ़
-
इल्लत
शरीर, मन आदि को अस्वस्थ करने वाली असामान्य अवस्था, रोग , बीमारी
-
उथल-पुथल
क्रम बदलने या उलटने पलटने की क्रिया या भाव, भारी उलट-फेर, अंडबंड, विपर्यय, क्रमभंग
-
उपघात
नाश करने की क्रिया
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
खलबली
हलचल, गडबड़ी, कोलाहल
-
गद
रोग
-
ज्वर
शरीर की वह गरमी या ताप जो स्वाभाविक से अधिक हो और शरीर की अवस्थता प्रकट करे । ताप । बुखार ।
-
डर
भय।
-
तहलका
खलबली, धूम, हलचल
-
त्रास
काटना, छाटना
-
दबदबा
रोबदाब, आतंक, प्रताप
-
दबाव
चाप
-
दर्प
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, घमंड , अहंकार , अभिमान , गर्व , ताव
-
धाक
वृष
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
प्रभुत्व
प्रभुता
-
प्रसिद्धि
ख्याति
-
बल प्रयोग
किसी के प्रति बल का प्रयोग या सेना या सिपाहियों का प्रयोग
-
बीमारी
रोग, मर्ज, झंझट. 2. लत
-
भय
आपत्ति, डर।
-
भास
ज्ञात होना , मालूम होना
-
भ्रांति
भ्रम, धोखा
-
मर्ज़
मरज |
-
मांद्य
कमी, न्यूनता, घटी
-
यश
कीर्ति, प्रशंसा, तारीफ
-
रुज
रोग
-
रोग
व्याधि, मर्ज, बीमारी।
-
रोब
दे. रोआब
-
रौब
चोगा
-
विकल्प
व्याकरण में किसी नियम के दो या अधिक भेदों में से इच्छानुसार किसी एक का ग्रहण, भ्रान्ति, धोखा, भ्रम, विरूद्ध कल्पना, अनेक विधियों का सम्मिलित होना
-
विकार
परिवर्तन ; खराबी , अवगुण ; रोग ; वासना
-
विकृति
दे० 'विकार'
-
वितर्क
संदेह , शंका ; तर्क के बाद , , वितल पुं० अधोलोकों में से एक लोक
-
विभीषा
भय, आतङ्क
-
विभ्रम
चक्कर , भ्रमण ; संदेह , घबराहट ; एक हाव जिसमें स्त्री उल्टेपुल्टे वस्त्राभूषण पहन कर विचित्र भाव प्रकट करती है
-
व्याधि
रोग, पीड़ा
-
शंका
सन्देह
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
संताप
दुःख, तकलीफ |
-
संत्रास
भय, डर, त्रास
-
संदेह
वह ज्ञान जो किसी पदार्थ की वास्तविकता के विषय में स्थिर न हो, किसी विषय में ठीक या निश्चित न होने वाला मत या विश्वास, मन की वह अवस्था जिसमें यह निश्चय नहीं होता कि यह चीज़ ऐसी ही है या और किसी प्रकार की, निश्चय का अभाव, अनिश्चयात्मक ज्ञान
-
संशय
सन्देहः शङ्का
-
सत्ता
सत्ता का भाव, होने का भाव , अस्तित्व , हस्ती , होना भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा