Synonyms of chandrhaas
चंद्रहास के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    असि
                                        श्वास 
- 
                                
                                    उजला
                                        धोबी 
- 
                                
                                    उज्ज्वल
                                        शुभ, भास्वर 
- 
                                
                                    ऋषि
                                        सिद्ध पुरुष, वेद या धर्मशास्त्र का ज्ञाता, मुनि, ऋषि-मुनि-तपस्वी 
- 
                                
                                    करंड
                                        मधुकोश, शहद का छत्ता 
- 
                                
                                    करपाल
                                        तलवार 
- 
                                
                                    करवाल
                                        दे० 'करवान' 
- 
                                
                                    कलधौत
                                        सोना 
- 
                                
                                    कृपाण
                                        छोटी तलवार, कटार' 
- 
                                
                                    कौक्षेय
                                        कुक्षि या उदर संबधी 
- 
                                
                                    कौक्षेयक
                                        खङ्ग, तलवार 
- 
                                
                                    खंग
                                        स्तंभ, खंभा 
- 
                                
                                    खंजर
                                        कटार , छोटी तलवार 
- 
                                
                                    खजूर
                                        एक 
- 
                                
                                    खड्ग
                                        प्राचीन काल का एक प्रसिद्ध अस्त्र जिसका व्यवहार आजकल केवल पशुओं को बलि देने के लिये होता है, तलवार इसी का एक भेद है, खाँड़ा 
- 
                                
                                    खाँडा
                                        चौड़े और तिरछे फलवाली एक प्रकार की छोटी तलवार, खड्ग 
- 
                                
                                    चंद्रकांति
                                        चाँदी, रजत 
- 
                                
                                    चंद्रभूति
                                        चाँदी 
- 
                                
                                    चाँदी
                                        एक सफ़ेद चमकीली धातु जो बहुत नरम होती है और जिसके सिक्के, आभूषण और बर्तन इत्यादि बनते हैं 
- 
                                
                                    जातरूप
                                        सोना , स्वर्ण 
- 
                                
                                    तरवारि
                                        तलवार 
- 
                                
                                    तलवार
                                        खंजर, लोहे का लम्बा धारदार हथियार 
- 
                                
                                    धर्मपाल
                                        धर्म का पालन या रक्षा करने वाला, धर्मशील, धर्मप्रेमी 
- 
                                
                                    धाराविष
                                        एक धारदार हथियार 
- 
                                
                                    धुला
                                        जो मैला न हो या धुला हो 
- 
                                
                                    धौत
                                        धीअल (वस्त्रादि) 
- 
                                
                                    निस्त्रिश
                                        जिसमें दया न हो 
- 
                                
                                    मंडलाग्र
                                        कृपाण , तलवार 
- 
                                
                                    रजत
                                        चाँदी; रूपा; सोना; हाथी दांत ; लहू ; अस्ताचल पर्वत का नाम 
- 
                                
                                    राजरंग
                                        चाँदी, रजत 
- 
                                
                                    रिष्टि
                                        तलवार ; शोभा , कान्ति 
- 
                                
                                    रूपक
                                        मूर्ति, प्रतिकृति 
- 
                                
                                    रूपा
                                        चॉदी घटिया चॉदी जिसमें कुछ मिलावट हो 
- 
                                
                                    रौप्य
                                        चानीक 
- 
                                
                                    वाष्कल
                                        महान्, बड़ा 
- 
                                
                                    शमशेर
                                        वह हथियार जो शेर की पूँछ अथवा नख के समान हो अर्थात तलवार, खड्ग आदि 
- 
                                
                                    शुभ्र
                                        श्वेत, सफेद 
- 
                                
                                    श्वेतक
                                        एक सफ़ेद, चमकीली धातु जिसके सिक्के, गहने, बर्तन आदि बनते हैं, चाँदी, रजत, रौप्य 
- 
                                
                                    सफ़ेद
                                        उजला 
- 
                                
                                    साफ़
                                        स्वच्छ, निर्मल, शुद्ध, निर्दोष, स्पष्ट, उज्ज्वल, जिससे कोई झगड़ा या बखेड़ा न हो, निखरा हुआ, चमकीला, सादा, निष्कपट, खाली, कोरा। 
- 
                                
                                    सित
                                        श्वेत, सफेद, उजला, शुक्ल 
- 
                                
                                    सिरोही
                                        राजपूताने में एक स्थान जहाँ की बनी हुई तलवार बहुत ही लचीली और बढ़िया होती है 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
