Synonyms of ciranjiivii
चिरंजीवी के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अंजनीकुमार
                                        अंजनी के पुत्र, हनुमान 
- 
                                
                                    अरिष्ट
                                        क्लेश, पीड़ा 
- 
                                
                                    आंजनेय
                                        अंजना के पुत्र हनुमान 
- 
                                
                                    आत्मघोष
                                        अपने मुँह से अपनी बड़ाई करने वाला 
- 
                                
                                    आयुष्मान
                                        चिरजीवी [ई अपनायें छोटक नामसे पूर्व शुभाशंसार्थ लगाओल जाइत अछि 
- 
                                
                                    एकदृक्
                                        शिव 
- 
                                
                                    एकनयन
                                        एक आँखवाला; काना; एकाक्ष 
- 
                                
                                    एकाक्ष
                                        कनाह 
- 
                                
                                    कपीश
                                        बानरों का राजा, जैसे—हनुमान, सुग्रीव, बालि इत्यादि 
- 
                                
                                    करकट
                                        कूड़ा, कचड़ा 
- 
                                
                                    करट
                                        कौआ; गिरगिट 
- 
                                
                                    करटक
                                        दे० 'करट' 
- 
                                
                                    काक
                                        कौआ 
- 
                                
                                    काग
                                        कौवा; 
- 
                                
                                    कागा
                                        काग 
- 
                                
                                    काण
                                        छेद किया हुआ कान, काना 
- 
                                
                                    कारव
                                        दे० 'काक' 
- 
                                
                                    कृष्ण
                                        काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह 
- 
                                
                                    कौआ
                                        कौओं की तरह काँव-काँव करना, व्यर्थ का शोर करना; स्वप्न में कुछ बड़- बड़ाना ; चकित होना 
- 
                                
                                    कौवा
                                        कोआ (काक) लूटकी, घॉटी 
- 
                                
                                    खर
                                        सूखा जोत कर धान का बीज गिराने या धान बावग करने की प्रक्रिया 
- 
                                
                                    चिरंजीव
                                        बहुत दिनों तक जीवित रहने वाला, चिरजीवी 
- 
                                
                                    चिरजीवी
                                        बहुत दिनों तक जीने वाला, दीर्घजीवी 
- 
                                
                                    चिरायु
                                        दीर्घजीवी 
- 
                                
                                    जितेंद्रिय
                                        इंद्रियों पर विजय प्राप्त करने वाला 
- 
                                
                                    दीर्घजीवी
                                        जो बहुत दिनों तक जीए, बहुत काल तक जीवित रहने वाला, लंबी आयु वाला 
- 
                                
                                    दीर्घायु
                                        अधिक दिन जिनिहार 
- 
                                
                                    नगौक
                                        पक्षी, चिड़िया 
- 
                                
                                    नागरिक
                                        किसी राज्य में जन्म लेने वाला व्यक्ति जिसे उस राज्य के संविधान के समस्त अधिकार प्राप्त हों; किसी राष्ट्र में जन्म लेने वाला वह व्यक्ति जिसे उस राष्ट्र में रहने, नौकरी करने, संपत्ति रखने, वोट देने तथा स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्ति का अधिकार प्राप्त हो; (सिटीजन) 
- 
                                
                                    पवनकुमार
                                        हनुमान 
- 
                                
                                    पवनपुत्र
                                        हनुमान ; भीमसेन 
- 
                                
                                    पावनि
                                        पवन के पुत्र हनुमान आदि 
- 
                                
                                    पिशुन
                                        चुगिलाह 
- 
                                
                                    बजरंगबली
                                        हनुमान, महावीर, पवन के पुत्र जो बहुत ही बलशाली और अमर माने जाते हैं 
- 
                                
                                    बलिपुष्ट
                                        कौवा 
- 
                                
                                    बलिभुक्
                                        कौवा 
- 
                                
                                    बायस
                                        'वायस' 
- 
                                
                                    महावीर
                                        हनुमानजी, चौबीसवें और अन्तिम जैन तीर्थंकर, बहादुर। 
- 
                                
                                    महावीर
                                        वह जो बहुत वीर हो 
- 
                                
                                    मारुति
                                        हनुमान् 
- 
                                
                                    वंकट
                                        टेढ़ा, बाँका 
- 
                                
                                    वक्र
                                        टेढ़ा, बाँका, ऋजु का उलटा 
- 
                                
                                    वज्रांगी
                                        गवेधुक, कौड़िल्ला 
- 
                                
                                    वायस
                                        अगुरु, अगर का पेड़ 
- 
                                
                                    वायुपुत्र
                                        हनुमान 
- 
                                
                                    श्रावक
                                        श्रवण करने वाला, सुनने वाला, श्रोता 
- 
                                
                                    सकृत्प्रज
                                        वह जिसके एक ही बच्चा हो 
- 
                                
                                    सूचक
                                        बोधक , ज्ञापक , बताने वाला, दिखाने वाला 
- 
                                
                                    हनिवंत
                                        'हनुमंत' 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
