Synonyms of harsh-1
हर्ष के पर्यायवाची शब्द
-
आनंद
प्रसन्नता, सुख, हर्ष
-
आनंदप्रद
जो आनंद देनेवाला हो, आनंददायक
-
आमोद
प्रसन्नता
-
आह्लाद
आनंद, ख़ुशी, हर्ष
-
उछाह
उत्सव, पाबनि
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उन्माद
पागलपन
-
उपचार
व्यवहार
-
उमंग
चित्त का उभाड़, सुखदायक मनोवेग, जोश, मौज, लहर, आनंद, उल्लास, जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है
-
उल्लास
हर्षातिरेक, उमङ्ग
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कामदेव
प्रेम का देवता।
-
कामुकता
सहवास या मैथुन की इच्छा
-
कुशल
(व्यक्ति) जिसने कोई काम अच्छी तरह करने की शिक्षा पाई हो, प्रशिक्षित तथा योग्य चतुर, दक्ष, प्रवीण, चतुर, होशियार
-
केलि
खेल , क्रीड़ा
-
क्षिप्रता
शीघ्रता
-
ख़ुशी
प्रसन्नता
-
गति
एक स्थान से दूसरे स्थान पर क्रमश; जाने की क्रिया, निंरतर स्थानत्याग की परंपरा , चाल , गमन , जैसे—वह बड़ी मंद गति से जा रहा है
-
गर्व
अभिमान
-
घमंड
अपने आपको औरों से बहुत अधिक योग्य, समर्थ या बढ़कर समझने का भाव, अभिमान, ग़ुरूर, अहंकार, गर्व, दर्प, दंभ
-
तसल्ली
धीरज, संतोष; पसंदगी; ढाढ़स
-
तुष्टि
संतोष
-
तृप्ति
इच्छा पूरी होने से प्राप्त शांति और आनंद, संतोष
-
तेज़ी
घोड़ी, चमक, जल्दी, शीघ्रता, महँगी।
-
तोष
अल्प, थोड़ा, —(अनेकार्थ॰)
-
त्वरा
शीघ्रता, तेज़ी
-
धृति
धारण, धरने या पकड़ने की क्रिया
-
नंद
ननद , पति की बहन
-
नंद
भगवान् कृष्णक पालक पिता
-
नशा
मादक द्रव्यों का सेवन; उनसे उत्पन्न शारीरिक और मानसिक दशा
-
निर्वेद
नास्तिक
-
निवृत्ति
मुक्ति, छुटकारा
-
पति
दुल्हा, अधिपति, स्वामी, प्रभु, ईश्वर, मर्यादा, लज्जा
-
परितोष
संतोष, तृप्ति
-
पुलक
रोमांच, प्रेम, हर्ष आदि के उद्वेग से रोमकूपों (छिदों) का प्रफुल्ल होना
-
प्रमद
नशे में चूर, मत्त, मतवाला
-
प्रमोद
बहुत अधिक ख़ुशी, प्रसन्नता या हर्ष, हर्ष, आनंद, प्रसन्नता
-
प्रसन्नता
तुष्टि, संतोष
-
प्रिय
आत्मीय व्यक्ति; पति या प्रेमी
-
प्रीति
प्रेम , प्यार; हर्ष, आनंद; कामदेव की एक पत्नी का नाम
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
प्रेमी
दे. पिआँर
-
भोग
भोगना, व्यवहार में लाना,भोजन, खाद्य, ईश्वर को नैवेद्य लगाना।
-
मद
आय-व्यय आदि का शीर्ष
-
मनोहर
मन हरने वाला, चित्त को आकर्षित करने वाला
-
मस्ती
उल्लास, उमङ्ग
-
मादकता
मादक होने का भाव, नशीलापन
-
मुदिता
(साहित्य) परकीया नायिकाओं में से एक जो मनोवांछित प्रकार की स्थिति तथा प्रिय की प्राप्ति से अत्यधिक प्रसन्न हो, परकीया के अंतर्गत एक प्रकार की नायिका जो पर-पुरुष प्रीति संबंधी कामना की आकस्मिक प्राप्ति से प्रसन्न होती है
-
मैथुन
स्त्री के साथ पुरुष का समागम, संभोग, रतिक्रीड़ा, सहवास
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा