हृदय के पर्यायवाची शब्द
-
अंतःकरण
वह भीतरी इंद्रिय जिसके विषय संकल्प, विकल्प, निश्चय, स्मरण आदि है तथा जो सुख दुःखादि का अनुभव करती है, प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति
-
अंतर
समान न होने की अवस्था या भाव, फ़र्क़, भेद, विभिन्नता, अलगाव, फेर
-
अंतरतम
सबसे भीतर का भाग या हिस्सा, अंतस्तल
-
अंतरात्मा
जीवात्मा, जीव, प्राणी
-
अंतस्
प्राणियों में अनुभव, संकल्प-विकल्प, इच्छा, विचार आदि करने वाली शक्ति, अंतःकरण, मन, हृदय, चित्त मानस
-
अंतस्तल
मन हृदय, चित्त
-
अवकाश
स्थान , जगह
-
आंतरिक
जो अंदर का हो, भीतरी, अंदरूनी
-
आत्मा
आत्मा
-
उर
छाती, वक्षस्थल, हृदय मुख्य स्थान
-
कलेजा
प्राणियों के शरीर का वह भीतरी अवयव जो छाती के अंदर बाईं ओर रहता है और जिसका काम शरीर में रक्त संचार करना है, जिगर, हृदय, दिल
-
कुच
काँचली, केचुल
-
गूढ़ार्थ
अंदर छिपा हुआ अर्थ
-
घट
कमना, कमी, घटना
-
घनिष्ठ
गाढ़ा घना, बहुत अधिक
-
चित्त
चित्तवन, दृष्टि, नजर
-
चेत
सतर्क चेतना, ज्ञान, चितवृत्ति, सावधान, ठगा जाना
-
छाती
वक्ष-स्थल ; स्तन ; मन , हृदय ; साहस
-
जी
जान, जीव. 2. मन, चित्त, तबियत
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
दिल
छाती के अंदर बायीं ओर का एक अवयव जिसके स्पंदन से सारे शरीर की नाड़ियों में रक्त-संचार होता रहता है, कलेजा
-
दृष्टिकोण
देखने या समझने का अंदाज, विचार
-
निकट
समीप का, पास का
-
प्राण
वह वायु या हवा जो साँस के साथ अंदर जाती और बाहर निकलती है, वायु, हवा
-
फ़र्क़
दूर, अलग, परे
-
बुद्धि
वह शक्ति जिसके अनुसार मनुष्य किसी उपस्थित विषय के संबंध में ठीक ठीक विचार या निर्णय करता है , विवेक या निश्चय करने की शक्ति , अक्ल , समझ
-
भिन्नता
दे० 'भेद'
-
भीतर
हृदय अन्तःकरण, अन्तःपुर
-
भेद
रहस्य , मर्म
-
मति
दे. मत निषेधवाची निपात
-
मन
प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त
-
मर्म
मर्म(2) जननिहार
-
मानस
मन, हृदय
-
मानसरोवर
हिमालय के उत्तर में कैलाश पर्वत के नीचे तिब्बत क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक प्रसिद्ध प्राकृतिक झील
-
रहस्य
गुप्तभेद, गोपनीय विषय; मर्म, एकान्त में घटित वृत्त
-
वक्ष
हृदय, छाती
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
व्यवधान
विच्छेद
-
समझ
समझने की शक्ति, बुद्धि, मेधा, अक़्ल
-
समीप
करीब; निकट; नज़दीक; पास
-
सम्मति
सलाह, राय
-
सीना
सिलाई का काम करना, छाती।
-
स्तन
स्त्रियों के वक्ष पर उभरने वाला विशेष अंग, कुच, पयोधर
-
स्वरूप
सुंदर, ख़ूबसूरत
-
स्वांत
अन्त:करण
-
हिय
हिया; छाती, हृदय
-
हियरा
हृदय, मन
-
हिया
दे० 'हृदय'
-
हृत्
ले जानेवाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा