लांछन के पर्यायवाची शब्द
-
अनादर
आदर का अभाव, निरादार, अवज्ञा
-
अपकीर्ति
अपयश, अयश, बदनामी, निंदा
-
अपमान
अनादर, तिरस्कार, अवज्ञा
-
अपराध
कसूर, दोष, चूकि
-
अपवाद
कलङ्क
-
अपशब्द
अवाच्य कथा; गारि
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
अवमानना
कोई ऐसा काम या बात करने की क्रिया जिससे किसी का मान या प्रतिष्ठा घटे, अपमान, तिरस्कार
-
आक्रोश
व्यथाजन्य चीत्कार
-
आक्षेप
अपवाद या इलज़ाम लगाना, आरोप, दोष लगाना, दोषारोपण, लांछन
-
आरोप
दोषारोपण, दोष स्थापन, इलजाम
-
कलंक
लांछन, धब्बा, दोष,
-
किंजल्क
कमल के केसर के रंग का, पीला
-
गर्हा
निंदा
-
गाली
अपशब्द , दुर्वचन
-
चित्ती
छोटा धब्बा
-
चिह्न
निशान , धब्बा ; लक्षण ; किसी बात का पता देने वाला कोई तत्व ; झंडा , पताका
-
त्रुटि
कमी, कसर, न्यूनता
-
दाग
जलाने का काम, दाह
-
दाग़
किसी वस्तु के तल पर रंग का वह भेद जो थोड़े से स्थान पर अलग दिखाई पड़ता है, धब्बा, चित्ती
-
दूषण
अवगुण; दोष; ऐब; कमी; दुर्गुण; ख़राबी
-
दोष
दूषण, अवगुण, कलंक, अभियोग
-
दोष देना
लांछन या कलंक का आरोप करना
-
दोष देना
किसी को किसी ग़लती के लिए उत्तरदायी ठहराना
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
धब्बा
किसी सतह के ऊपर थोड़ी दूर तक फैला हुआ ऐसा स्थान जो सतह के रंग के मेल में न हो और भद्दा लगता हो , दाग पड़ा हुआ चिह्न जो देखने में बुरा लगे , निशान , जैसे, कपड़े पर स्याही का धब्बा , क्रि॰ प्र॰—पड़ना , —लगना
-
निंदा
(किसी व्यक्ति या वस्तु का) दोषकथन, बुराई का वर्णन, ऐसी बात का कहना जिससे किसी का दुर्गुण, दोष, तुच्छता, इत्यादि प्रगट हो, अपवाद, जुगुप्सा, कुत्सा, बदगोई
-
निशान
तेज़ करना, सान पर चढ़ाना
-
पंक
दे० 'पकवान'
-
पाप
वह कर्म जिसका फल इस लोक और परलोक में अशोक हो , वह आचरण जो अशुभ अदृष्ट उत्पन्न करे , कर्ता का अघःपात करनेवाला कर्म , ऐसा काम जिसका परिणाम कर्ता के लिये दुःख हो , ब्यक्ति और समाज के लिये अहितकर आचरण , धर्म या पुण्य का उलटा , बुरा काम , निंदित काम , अकल्याणकर कर्म , अनाचार , गुनाह
-
बट्टा
कमी जो व्यवहार या लैनदेन में किसा वस्तु के मूल्य में हो जाती है , दलाली , दस्तूरी , डिसकाउंट , जैसे,—माल बिक जाने पर बट्टा काटकर आपकी दाम दे दिया जायगा
-
बदनामी
अपकीर्ति, लोकनिंदा, कलंक, बेइज़्ज़ती
-
बुराई
बुचापन, नीचता, खोटापन
-
भर्त्सना
निंदा, शिकायत
-
मलीन
(चेहरा) जिस पर आभा न हो
-
मसि
दे. मोसि
-
लक्ष्म
चिह्न, निशान
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
विकृति
दे० 'विकार'
-
शाप
सयप
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा