पूत के पर्यायवाची शब्द
-
अंगज
पुत्र, बेटा, लड़का, नर संतान
-
अंगभूत
पुत्र, बेटा
-
अदूषित
जिस पर दोष न लगा हो, निर्दोष, शुद्ध
-
अदूषित
जो दूषित या अशुद्ध न हो; शुद्ध
-
अपत्य
किसी का पुत्र या पुत्री, संतान, औलाद
-
अब्ज
जल से उत्पन्न वस्तु
-
अमल
निर्मल, स्वच्छ
-
आत्मज
दे० ' आतमज'
-
कंबु
चितकबरा, अनेक वर्णों का
-
कंबोज
अफ़गानिस्तान के एक भाग का प्राचीन नाम
-
कुलधारक
पुत्र, बेटा
-
ज
हिंदी वरणमाला में चवर्ग के अंतर्गत एक व्यंजन वर्ण, यह स्पर्श वर्ण है और चवर्ग का तीसरा अक्षर है, इसका बाह्म प्रयत्न संवार और नाद घोष है, यह अल्पप्राण माना जाता है, 'झ' इस वर्ण का महाप्राण है, 'च' के समान ही इसका उच्चारण तालु से होता है
-
जात
जन्म
-
तनज
ताना
-
तनय
पुत्र, बेटा, लड़का
-
तनुज
बेटा
-
तनूज
बेटा
-
दायाद
जिसे दाय मिले, जो दाय का अधिकारी हो, जिसे संबंध के कारण किसी की जायदाद में हिस्सा मिले
-
दारक
लौंडा, लड़का, बालक
-
दीर्घनाद
जिससे भारी शब्द निकले, जिसकी आवाज़ दूर तक फैले
-
नंद
ननद , पति की बहन
-
नंद
भगवान् कृष्णक पालक पिता
-
नंदक
श्रीकृष्ण का खङ्ग या तलवार
-
नंदन
स्वर्ग में इन्द्र का उपवन, बगीचा।
-
निष्पाप
जो पापी न हो, पापरहित, निर्देष
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
पावन
पवित्र, शुद्ध
-
पुण्य
वह कर्म जिसका फल शुभ हो , शुभादृष्ट , सुकृत , भला काम , धर्म का कार्य , जैसे,—दीनों को दान देना बड़े पुण्य का कार्य है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
पुत्र
लड़का , बेटा
-
पुनीत
पवित्र किया हुआ, पवित्र, पाक
-
बेटा
पुत्र
-
महानाद
हाथी
-
मुखर
कौआ
-
विमल
जिसमें किसी प्रकार का मल या दोष न हो, निर्मल, मलरहित
-
शंख
एक संख्या जो इकाई के आगे 13 शून्य लगाने से बनती है- 10000000000000 (इकाई, दहाई, सैकड़ा, हजार, दस हजार, लाख दस लाख, करोड़ दस करोड़, पद्म, दस पद्म, संख, दस संख, महासंख)
-
शुचि
भारतीय महीनों में ज्येष्ठ के बाद का और श्रावण के पहले का महीना जो अंग्रेजी महीने के जून और जुलाई के बीच में आता है
-
शुद्ध
एक प्रकार का डिंगल छंद जिसमें पहले तेरह मात्राएं और फिर दस मात्राएँ इस प्रकार २३ मात्राएँ प्रत्येक पद में होती है और तुकांत में दो गुरु होते हैं
-
सुत
बेटा, धागा, रेशा
-
सूनु
पुत्र
-
स्वच्छ
बिल्लौर, स्फटिक
-
स्वज
पुत्र, बेटा
-
हरिप्रिय
कदंब, एक सदाबहार पेड़ जिसमें गोल फल लगते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा