रोक के पर्यायवाची शब्द
-
अंकुश
एक प्रकार का छोटा शस्त्र या टेढ़ा काँटा जिसे हाथी के मस्तक में गोदकर महावत उसे चलाता या हाँकता है , हाथी को हाँकने का दोमुहाँ काँट या भाला जिसका एक फल झुका होता है , आंकुस , दगजबाग , शृणि
-
अटकाव
रोक, रुकावट, प्रतिबंध, अड़चन, बाधा, विघ्न
-
अडंगा
उक्त क्रिया करके प्रतिद्वन्द्वी को गिराने के लिए कुश्ती का एक दांव या पेच
-
अड़ंगा
बाधा
-
अड़चन
रुकावट, बाधा, रोक; कूदफाँद, उछलकूद
-
अनिवार्यता
अनिवार्य होने की अवस्था
-
अनुशासन
नियमानुवर्ती बनएबाक हेतु नियन्त्रण: नियमानुवर्तिता, विनय, अदब
-
अर्गला
दे० 'अरगल'
-
अवरोध
रुकावट, अटकाव, अड़चन, रोक, बाधा
-
अवरोधक
अवरोध उत्पन्न करने वाला या रोकने वाला
-
आगल
अर्गल
-
आच्छादन
ढकना, आवरण
-
आराम
आराम, विश्राम
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
क़ानून
मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है, राज्य में शांति रखने का नियम, राज-नियम, आईन, विधि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
किल्ली
छोटा किल्ला, खूटी; किवाड़ की सिटकिनी या बिलइया; कुंडी लाठा के बरहे में बांधने की गुल्ली जिससे कूडी लटकती है; ऊँट की नकेल
-
घेरा
फैलाव, चारो ओर की सीमा घिरा हआ स्थान
-
चटकनी
किवाड़ों को बंद रखने या अड़ाने के लिये लगी हुई छड़, सिटकिनी, अगरी
-
जोड़ा
जोड़, सन्धि, युग्म।
-
टोक
एक बार में मुँह से निकला हुआ शब्द, किसी पाया शब्द का टुकड़ा, उच्चारण किया हुआ अक्षर, जैसे,—एक टोक मुँह से न निकला
-
ठहराव
स्थिरता
-
तपस्वी
तप करने वाला पुरुष
-
तापस
तेजपात
-
दबाव
चाप
-
दमन
दबाने की क्रिया, दण्ड
-
नाकाबंदी
किसी को घेरने या पकड़ने के लिये किसी स्थान के आने जाने के मार्ग को रोकना।
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
नियंत्रक
नियंत्रण करनेवाला, नियम की व्यवस्था करनेवाला, कार्य को चलानेवाला
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निरोध
नाश रूकावट, प्रतिबंध
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
निश्चय
दृढ़ विचार
-
निषेध
वर्जन, निरोध, रोक, मनाही
-
परंपरा
पूर्वसँ चलि अबैत क्रम, परिपाटी, ढाठी
-
परिव्राजक
'परिव्राज'
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
प्रतिबंध
रोक, रुकवट, अटकाव
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
प्रशासन
कर्तव्य की शिक्षा जो शिष्य आदि को दी जाय
-
बंद
बँधा हुआ, जैसे, पाबंद
-
बंध
बंधन
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
बाँध
मेड़ , बंद ; बंधन
-
बाधा
विघ्न , रुकवट , रोक , अड़चन
-
भिक्षु
भिखारि
-
मनाही
मना करने की बात
-
मुमानियत
अनुमति का विपर्याय या अनुमतिहीन होने की क्रिया, अवस्था या भाव
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा