संहार के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अवशेष
जो उपयोग में न आने के कारण बच गया हो, बचा हुआ, शेष, बाक़ी
-
अवसन्नता
अवसन्न होने की अवस्था या भाव
-
अवसान
विराम, समाप्ति
-
आलस्य
दे. आलस
-
उखाड़ना
किसी जमी, गड़ी या बैठी वस्तु को स्थान से पृथक् करना , उत्पाटन करना , जैसे (क) हाथी ने बाग के कई पेड़ उखाड़ ड़ाले , (ख) उसने मेरी अँगूठी का नगीना उखाड़ दिया
-
उच्छेद
उन्मूलन, नाश
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
कटाव
काट-छाँट, बनावटी बेलबूटी जो कपड़ा काटकर बनाया जाता है, पानी के धार से किनारे कि मिट्टी बह जाना
-
क़त्ल
किसी मनुष्य या प्राणी को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, तलवार आदि से किसी व्यक्ति को काट डालना, हत्या, वध
-
कल्प
एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि
-
कल्पांत
सृष्टि का अंत , प्रलय
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़ून
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त, लहू, रुधिर
-
घात
प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब
-
ढेर
नीचे ऊपर रखी हुई बहुत सी वस्तुओं का समूह जो कुछ ऊपर उठा हुआ हो, राशि, अटाला, अंबार, गंज, टाल, क्रि॰ प्र॰—करना, —लगाना
-
तबाह
जो नष्टभ्रष्ट या बिलकुल खराब हो गया हो , नष्ट , बरबाद , चौपट, (व्यक्ति) जिसकी बहुत बड़ी हानि हुई हो अथवा जिसका सर्वस्व लुट गया हो
-
तबाही
नाश, बरबादी, अधःपतन, क्रि॰ प्र॰—आना
-
दलन
विनाश, संहार, नाश
-
दलना
चूर्ण करना, कुचलना, दलहन अन्न को दर कर दाल बनाना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
ध्वंस
किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति, किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया, विनाश, नाश, क्षय, हानि
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
निधन
नाश
-
निपात
पतन, गिराव, वह जो व्याकरण में दिये हुए नियमों के अनुसार न बना हो
-
पराभव
पराजित होने की अवस्था या भाव, पराजय, हार, पतन
-
पुंज
समूहित
-
पूँज
(पुंज) ढेर, टाल, कटी फसल का ढेर, गांज
-
प्रलय
संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है, लय को प्राप्त होना , विलीन होना , न रह जाना
-
बंटाधार
चौपट, सत्यानाश |
-
बर्बादी
व्यर्थ में खर्च या उपयोग होने की अवस्था या बरबाद होने की अवस्था
-
भंजन
तोड़ना, तोड़ फोड़।
-
भेदन
भेदने वाला, छेदने वाला
-
महाप्रलय
वह काल जब समस्त सृष्टि का विनाश होकर केवल जल ही शेष ही रह जाता है
-
मारना
वध करना , हनन करना , घात करना , प्राण लेना
-
मृत्यु
मरण , मौत
-
युगांत
प्रलय
-
राशि
ढेर, पुश्च
-
लोप
अदृश्य, लुप्त, गायब, जो दिखाई न दे, अगोचर, जो देखा न जा सके
-
वध
हत्या
-
विध्वंस
विनाश, नाश, बरबादी
-
विनाश
ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति
-
विश्वव्यापी
जो सारे विश्व में व्याप्त हो
-
विषाद
मानसिक पीड़ा
-
शैथिल्य
शिथिलता, ढिलाइ
-
संवर्त
जुटना, भिड़ना (शत्रु से)
-
संहति
संधि, एकता
-
समसुप्ति
कल्पांत में होनेवाली विश्व की निद्रा, प्रलय
-
समाप्ति
किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा