वाक्य के पर्यायवाची शब्द
-
अयन
मार्ग , रास्ता
-
अर्जुनी
बाहुदा या करतोया नदी जो हिमालय से निकलकर गंगा मिलती हैं
-
आलय
घर , मकान , मंदिर e उ०—सदन, सद्म, आराम, गृह, आलय, निलय, नं० १०/
-
आवास
रहने की जगह, निवास स्थान, मकान, घर, रहने के लिए आवंटित कराया हुआ या किराए आदि पर निश्चित अवधि के लिए लिया हुआ अस्थाई घर
-
उक्ति
कथन, वचन
-
उद्गार
तरल पदार्थ के वेग से बाहर निकलने या ऊपर उठने की क्रिया, उबाल, उफ़ान
-
कथन
किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
-
कुटनी
स्त्रियों को बहकाकर उन्हें पर- पुरुष से मिलाने अथवा एक का संदेशा दूसरे तक पहुँचानेवाली स्त्री, दूती
-
कुटी
जंगलों या देहात में रहने के लिये घास फूस से बनाया हुआ छोटा घर, पर्णशाला, कुटिया, झोपड़ी
-
कुट्टनी
कुटनी, दल्लाला
-
गिरा
वह शक्ति जिसकी सहायता से मनुष्य बातें करता है , बोलने की ताकत
-
गी
गई, जा चुकी।
-
गृह
घर , आवास
-
गेह
घर , मकान
-
घर
मनुष्यों के रहने का स्थान जो दीवार आदि से घेरकर बनाया जाता है, वह स्थान जहाँ कोई व्यक्ति निवास करता है, निवास स्थान, आवास, गृह, मकान
-
दूती
नायक ओ नायिकाक बीच सम्पर्क करओनिहारि सखी
-
धाम
चमक
-
निकृंतन
काटने की क्रिया, काटना, छेदन, विदारण, खंडन
-
निकेत
भवन, घर
-
निकेतन
मनुष्यों द्वारा छाया हुआ वह स्थान, जो दीवारों से घेरकर रहने के लिए बनाया जाता है, वासस्थान, निवास, निकेत, साकेत, घर, मकान
-
निधान
आधार, आश्रय, पात्र; भण्डार, खानि
-
निलय
वास स्थान , आश्रय स्थान
-
निवास
रहबाक जगह, वासस्थान
-
भणिति
रचना
-
भाषण
कथन, बातचीत, कहना
-
भाषित
प्रकाशित , तेजोमय , चमकीला
-
मुंडा
वह जिसके सिर के बाल न हों या मूँड़े हुए हों
-
वचन
मुख से निकला हुआ वचन, वाक्य, वाणी, भाषा, उक्ति, व्याकरण में शब्द का वह विधान जिससे एक या अनेक अर्थ का बोध होता हो
-
वाक्
वाणी, बोल
-
वाणी
वाणी, बोली
-
वेश्म
घर, मकान
-
व्यंग्य
शब्द का वह अर्थ जो उसकी व्यंजना वृत्ति के द्वारा प्रकट हो, व्यंजना शक्ति के कारण प्रकट होने वाला साधारण से कुछ विशिष्ट अर्थ, गूढ़ और छिपा हुआ अर्थ
-
व्याहार
जनतामध्य प्रसार (कोनो तथ्यक)
-
शंभली
कुटनी, शंबली
-
शाला
पैघ घर, जे विशेष प्रयोजनसँ बनल हो, जेना अश्वशाला, चित्रशाला आदि
-
संचारिका
संदेशवाहिका, दूती
-
सदन
किसी विषय पर विचार करने या नियम, विधान आदि बनाने के लिए होने वाली सभा या उसमें उपस्थित होने वाले लोगों का समूह, सभा, लोकसभा, राज्यसभा आदि का भवन
-
सद्म
घर, मकान
-
सरस्वती
एक प्राचीन नदी जो पंजाब में बहती थी और जिसकी क्षीण धारा कुरुक्षेत्र के पास अब भी है
-
सारिका
मेना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा