वक्ष के पर्यायवाची शब्द
-
अंक
चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
आसन
आसन , बैठने का बिछावन
-
उत्संग
गोद, क्रोड़, कोरा, अंक
-
उर
हदय, छाती
-
कलेजा
प्राणियों के शरीर का वह भीतरी अवयव जो छाती के अंदर बाईं ओर रहता है और जिसका काम शरीर में रक्त संचार करना है, जिगर, हृदय, दिल
-
कांची
स्त्रियों द्वारा कमर में धारण की जाने वाली करधनी, मेखला, क्षुद्रघंटिका
-
कुच
काँचली, केचुल
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुठ
पेड़, वृक्ष, गाछ
-
क्षितिरुह
वृक्ष
-
गोद
क्रोड़, गोद या अंक।
-
चित्त
चित्तवन, दृष्टि, नजर
-
चेत
सतर्क चेतना, ज्ञान, चितवृत्ति, सावधान, ठगा जाना
-
छाती
सीना
-
जी
(आदरमे) हँ
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
दिल
छाती के अंदर बायीं ओर का एक अवयव जिसके स्पंदन से सारे शरीर की नाड़ियों में रक्त-संचार होता रहता है, कलेजा
-
द्रुम
गाछ
-
पादप
पौधा
-
पीठ
किसी प्राणी के शरीर का कमर से लेकर गरदन तक का पीछे का भाग
-
पीढ़ा
लकड़ी की छोटी चौकी जिस पर बैठकर प्रायः भोजन करते हैं
-
पेड़
पादप, वृक्ष
-
भुजमध्य
क्रोड़, वक्षास्थल
-
मन
प्राणियों में वह शक्ति या कारण जिससे उनमें वेदना, संकल्प, इच्छा द्वेष, प्रयत्न, बोध और विचार आदि होते हैं , अंतःकरण , चित्त
-
मर्म
भेद , रहस्य
-
मानस
मन, हृदय
-
वनस्पति
वह वृक्ष जिसमें फूल न हो (अर्थात् न दिखाई पड़े) केवल फल ही हों
-
विटप
गाछक शाखा
-
विटपी
जिसमें नई शाखाएँ या कोंपलें निकली हों
-
विष्टर
आसन , कुशासन ; मदार का वृक्ष; पीठ
-
शाखी
(वृक्ष) जिसकी अनेक शाखाएँ हों, शाखाओं से युक्त, शाखावाला
-
शाल
एक प्रकार का प्रसिद्ध वृक्ष , सखुआ , साखू , सालू
-
शिखरी
पर्वत, पहाड़
-
सीना
सिलाई का काम करना, छाती।
-
स्तन
स्त्रियों के वक्ष पर उभरने वाला विशेष अंग, कुच, पयोधर
-
स्वांत
अन्त:करण
-
हिय
हिया; छाती, हृदय
-
हियरा
हृदय, मन
-
हिया
दे० 'हृदय'
-
हृत्
ले जानेवाला
-
हृदय
करेज
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा