विभूति के पर्यायवाची शब्द
-
अंबुजासना
वह स्त्री जिसका आसन कमल पर हो, लक्ष्मी, सरस्वती
-
अब्धिजा
लक्ष्मी , वारुणी
-
अमला
कर्मचारी
-
इंदिरा
लक्ष्मी, शोभा, कान्ति
-
इड़ा
पृथ्वी
-
उदधिसुता
समुद्र से उत्पन्न वस्तु
-
ऋद्धि
उन्नति, सम्पन्नता अभिवृद्धि
-
ऐश्वर्य
धन-संपत्ति, वैभव, विभूति
-
कन्यका
क्वारी लड़की, अनब्याही लड़की
-
कमलयोनि
ब्रह्मा
-
कमला
विष्णु की पत्नी, धन की अधिष्ठात्री देवी जो विष्णु की पत्नी कही गई हैं, लक्ष्मी
-
कमलालया
वह जिसका निवास कमल में हो
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कीर्ति
यश
-
कुमारी
दस से बारह वर्ष की अविवाहित कन्या
-
क्षार
खार, एहन पदार्थ जे जलमे मिलि तेल आ मैलकें कटैत अछि
-
क्षीरजा
लक्ष्मी
-
क्षीरसागर
पुराणानुसार सात समुद्रों में से एक जो दूध से भरा हुआ माना जाता है, क्षीरनिधि
-
क्षीरोद-तनया
लक्ष्मी
-
गरिमा
गुरुता २ महत्त्व
-
गिरा
वह शक्ति जिसकी सहायता से मनुष्य बातें करता है , बोलने की ताकत
-
गौरव
सम्मान, आदर
-
चंचला
लक्ष्मी, बिजली
-
चपला
लक्ष्मा, बिजली, चंचला, जीभ
-
चला
बिजली, दामिनी
-
जगन्माता
दुर्गा का एक नाम, एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं
-
जलधिजा
लक्ष्मी
-
तुलसी
प्रसिद्ध पौदा जिसकी पूजा होती है
-
दक्षता
निपुणता, योग्यता, कमाल, कुशलता, किसी काम आदि में प्रवीण होने की अवस्था गुण या भाव
-
द्रव्य
वस्तु, पदार्थ, चीज़, धन-सम्पत्ति, दौलत
-
धन-संपत्ति
समृद्धि
-
निपुणता
चतुरता , प्रवीणता , कुशलता
-
पद्मवासा
लक्ष्मी
-
पद्मा
लक्ष्मी
-
पद्मालया
लक्ष्मी
-
पद्मावती
पटना नगर का प्राचीन नाम
-
पद्मासना
लक्ष्मी
-
पिंगला
हठयोग और तंत्र में जो तीन प्रधान नाड़ियाँ मानी गई हैं उनमें से एक
-
पृथ्वी
सौर जगत का वह ग्रह जिस पर हम सब लोग रहते हैं, वह लोकपिंड जिस पर हम मनुष्य आदि प्राणी रहते हैं
-
प्रभा
दीप्ति , प्रकाश , आभा , चमक
-
प्राकाम्य
आठ प्रकार के ऐश्वर्यों या सिद्धियों में से एक
-
प्राचुर्य
प्रचुरता, बाहुल्य
-
प्राप्ति
प्राप्त होएब
-
भग
ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे
-
भस्म
लकड़ी आदि के जलने पर बची हुई राख
-
भारती
सरस्वती, वाणी।
-
भार्गवी
पार्वती
-
भूति
वैभव, धन, संपत्ति, राज्यश्री
-
भृति
नौकरी , वेतन , तनख्वाह
-
महापुरुष
नारायण
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा