विलय के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
- अंत समय
-
अंत समय
अंतिम साँस लेने या मरने का समय, मृत्युकाल, मरणकाल, अंतकाल
-
अंतकाल
अंतिम समय, मरने का समय, आख़िरी वक़्त
-
अदर्शन
(किसी वस्तु के) दर्शन न होना, दिखाई न देना, दर्शन का अभाव
-
अनुराग
प्रेम,आसक्ति
-
अवसान
विराम, समाप्ति
-
उपरति
उदासीनता
-
ऊर्ध्वारोहण
ऊपर चढ़ना
-
एकाग्रता
चित्त का स्थिर होना, अचंचलता, तल्लीन होने की अवस्था या भाव
-
कालधर्म
युग-धर्म , समयानुकूल धर्म
-
कृतांत
अंत या नाश करने वाला
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
गंगालाभ
मौत, मृत्यु
-
चिरनिद्रा
मृत्यु, शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था
-
ताल
संगीत में नियतमात्राओं में ताली बजाना, हाथ से हाथ तारण में मारने पर उत्पन्न शब्द, तालाब, वसूले के ऊपर का चौड़ा भाग जो ठोकने-पीटने के काम आता है, पत्थर का सपाट भाग; ताला, किवाड़ बन्द करके उन पर साँकल या जंजीर पर लटकाया जाने वाला उपकरण जो कुंजी से ही खुलत
-
देहत्याग
मृत्यु, मरण, मौत
-
देहयात्रा
मरण, मृत्यु
-
देहांत
शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था, मृत्यु, मरण, मौत, देह का अंत, प्राणांत, जीवन का अंत
-
देहांतर
दूसरा शरीर
-
देहावसान
मृत्यु, देहांत, शरीरांत
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
निधन
नाश
-
निपात
पतन, गिराव, वह जो व्याकरण में दिये हुए नियमों के अनुसार न बना हो
-
निमीलन
पलक मारना, निमेष
-
निर्वाण
(दीपक, अग्नि आदि) बुझा हुआ
-
पंचत्व
मृत्यु, मौत।
-
प्रलय
संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है, लय को प्राप्त होना , विलीन होना , न रह जाना
-
प्राणत्याग
प्राण छोड़ देना, आत्मघात करना
-
प्राणांत
मरण, प्रणनाश, मृत्यु
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
भूमिलाभ
धरती में पुनः मिलना अर्थात मृत्यु
-
मरण
मरना, प्राण निकलना; शर्म में डूबना, लज्जित होना
-
महानिद्रा
मृत्यु, मरण, मौत, शरीर से प्राण निकल जाने के बाद की अवस्था
-
महाप्रस्थान
शरीर त्यागने को कामना से हिमालय की ओर जाना, मरण-दीक्षा-पूर्वक उत्तर की ओर अभिगमन
-
महायात्रा
महाप्रस्थान , मरण , मृत्यु
-
मृत्यु
मरण , मौत
-
मोक्ष
किसी प्रकार के बंधन से छूट जाना, बंधन से मुक्त, मोचन, छुटकारा
-
मौत
किसी प्राणी का निधन, अन्तकाल, देहान्त, प्राणान्त
-
लगाव
आत्मीयता, मोह, प्रेम, स्नेह, जुड़ाव।
-
लय
एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में मिलना या घुसना , प्रवेश
-
लीन होना
एक में मिलना या एक हो जाना
-
विघटन
सङ्घटन अर्थात् संरचना टूटब, भङ्ग
-
संस्थान
ठहरने की क्रिया या भाव, ठहराव, स्थिति
-
स्वर्गवास
मृत्यु
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा