योग के पर्यायवाची शब्द
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
इत्तिफ़ाक़
एक होने की अवस्था या भाव, मेल, मिलाप, एका
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
ऋद्धि
उन्नति, सम्पन्नता अभिवृद्धि
-
एकत्रीकरण
एकत्र करने या होने की क्रिया
-
एकीकरण
अनेक मोट एक बनाएब
-
कुल
समस्त सब, कुल गीत्र, कुटुम्ब
-
गोठ
गोयठा, उपला
-
जोड़
जोड़ा ; साथी ; झुंड
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
तपश्चर्या
तपस्या
-
तपस्या
तप, साधना, किसी अभीष्ट की सिद्धि के लिए उठाया जाने वाला कष्ट, तप करने वाला
-
तरकीब
संयोग, मिलान, मेल
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
द्रव्य
वस्तु, पदार्थ, चीज़, धन-सम्पत्ति, दौलत
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निरोध
घेरिके राखब
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक
-
परिव्रज्या
इधर उधर भ्रमण
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रतिबद्धता
प्रतिबद्धत होने की अवस्था या भाव
-
प्रतिष्ठान
व्यापारिक संस्था
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
भग
ऐश्वर्य , विभूति जो छः प्रकार की है, यथा-ऐश्वर्य, धर्म, यश, लक्ष्मी, ज्ञान और योनि ; योनि के सहस्र चिह्न जो अहल्या के शाप से इंद्र के शरीर पर बन गये थे
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मेल
मिलाप
-
मेल-मिलाप
प्रायः मिलते रहने से उत्पन्न संबंध
-
याम
तीन घंटे का समय, पहर
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
युति
योग, मिलन, मिलाप
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
राशि
ढेर, पुश्च
-
रोकथाम
'रोकटोक'
-
वित्त
धन, संपत्ति, रुपया-पैसा, अर्थ
-
विभव
सम्पत्ति
-
विभूति
भस्म, राख, ऐश्वर्य, ईश्वरीय, महापुरुष।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा