बासा

बासा के अर्थ :

बासा के हिंदी अर्थ

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पक्षी
  • अड़ूसा

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह स्थान जहाँ मूल्य लेकर भोजन का प्रबंध हो, भोजनालय

    विशेष
    . कलकत्ता, बंबई आदि बड़े-बड़े व्यापार प्रधान नगरों में भिन्न-भिन्न जातियों के ऐसे बासे हैं। इनमें वे लोग, जो बिना गृहस्थी के हैं निर्धारित मूल्य देकर भोजन करते हैं।

  • राजपथ या लंबी सड़कों के किनारे बना वह होटल जहाँ खाने-पीने के साथ लोग थोड़ा विश्राम भी करते हैं

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार की घास जो आकार में बाँस के पत्तों के समान होती है यह पशुओं को खिलाई जाती है
  • कटसरैया, कुरबक, पियाबाँसा
  • देखिए : 'बास'

बासा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a habitat, dwelling place

बासा के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुरूषों का रहने की जगह जहाँ सिर्फ पुरूष और पुरूष अतिथि ठहरते हैं, रहने का जगह, वह स्थान जहाँ दाम देने पर खाना मिलता है

बासा के गढ़वाली अर्थ

बासो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • यात्रा में एक दिन-रात का समय, रात्रि निवास
  • पड़ाव में रात काटकर

Noun, Masculine

  • night stay or night halt

    उदाहरण
    . बासा बसीक।

बासा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • देखिए : 'बास'

    उदाहरण
    . वैसी छवि बसन की बारन की बामा की।

  • पक्षी विशेष
  • अड़ूसा

बासा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • अस्थायी रूप से ठहरने का स्थान, डेरा
  • दाम देकर भोजन करने का स्थान

    उदाहरण
    . मारवाड़ी बासा।

बासा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • डेरा, प्रवास का आवास

Noun

  • lodge abode

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा