bahakanaa meaning in hindi
बहकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- भूल से ठीक रास्ते से दूसरी ओर जा पड़ना , मागंभ्रष्ट होना , भटकना , जैसे,— वह बहककर जंगल की ओर चला यया , संयो॰ क्रि॰—जाना
- ठीक लक्ष्य या स्थान पर न जाकर दूसरी ओर जा पड़ना , चूकना , जैसे, तलवार बहकना, हाथ बहकना
-
किसा की बात या भुलावे में आ जाना , बिना भला बुरा बिचारे किसी के कहने या फुसलाने से कोई काम कर बैठना
उदाहरण
. बहक न हहि बहनापने जब तब, वीर बिनास । बचै न बड़ी सबीलहू चील घोंसुवा माँस । - किसी बात में लग जाने के कारण शांत होना , बहलना (बच्चों के लिये)
-
आपे में न रहना , रस या मद में चूर होना , जोश या आवेश में होना
उदाहरण
. जब ने ऋतुराज समाज रच्यो तब तें अवली अलि की चहकी । सरसाय के सोर रसाल की डारन कोकिल कूकैं फिरै बहकी ।
बहकना से संबंधित मुहावरे
बहकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा