baTaa meaning in hindi
बटा के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
- गोल, वर्तुलाकार वस्तु
-
गेंद, कंदुक
उदाहरण
. झटकि चढ़ति उतरति अटा नेकु न थाकति देह । भई रहति नट को बटा अटकी नागरि नेह । . लै चौगान बटा कर आगे प्रभु आए जब बाहर । -
ढोंका, रोड़ा, ढेला
उदाहरण
. तैं बटपार बठा करयो बाट को बाट में प्यारे की बाट बिलोकी । -
बटाऊ, वटोही, पथिक, राही
उदाहरण
. लै नग मोर समुद भा बटा । गाढ़ परै तौ लै परगटा । -
विभाग सूचित करनेवाला शब्द, अंशद्योतक शब्द और चिह्नविशेष, (विशेषतः गणित में प्रयुक्त), जैसे, चार बटे पाँच ४/५ का अर्थ है किसी वस्तु के पाँच बराबर भाग में बाँटने पर चार भाग या अंश
उदाहरण
. पूरा कब है जब लगा बठा । रुपया न रहा तो आने क्या?— आरा धना, पृ॰ ३० । - गणित में, इकाई से कुछ कम या उसका कोई भाग सूचित करने वाली कोई संख्या
- कंदुक, गेंद
- 'अथवा' के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला चिह्न।
- वह पड़ी पाई जो भिन्न का स्वरूप सूचित करने के लिए अंश या हर के बीच में लगाई जाती है, जैसे- 3/4 में 3 और 4 के बीच में; भिन्नांक; चिह्न, जैसे- ⅔
- कोई गोलाकार चीज, गोला
हिंदी ; विशेषण
- विभक्त, बटा हुआ
-
जो बटा हुआ हो
उदाहरण
. वह जोते के लिए दो जोड़ी चमड़े की बटी रस्सी दे गया - सिल पर पिसा हुआ
बटा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएबटा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोल वस्तु, गोला, गणित में अपूर्ण संख्या में अंक भाग तथा तीन बटा चार
बटा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- हिस्सा बाँट में प्राप्त भाग, हिस्सा, नारियल का गरी वाला गोला
बटा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- गोला; गोल वस्तु , गेंद ; पथिक
बटा के मगही अर्थ
संज्ञा
- भिन्न अंकों का हर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा