jaaman meaning in braj
जामन के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
वह खट्टा दही जो दूध जमाने के लिए उसमें छोड़ा जाता है
उदाहरण
. प्रेम जामन दियो भयो दूध तें दही ।
जामन के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- rennet—the small quantity of curd used for coagulating milk
जामन के हिंदी अर्थ
जामण
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह थोडा सा दही या और कोई खट्टा पदार्थ जो दूध में उसे जमाकर दही बनाने के लिये डाला जाता है
उदाहरण
. फेरि कछू करि पौरि तें फिरि चितई मुसुकाय । आई जामन लेने कों नेहैं चली जमाय । - दही जमाने के लिए दूध में डाला जाने वाला दही या खट्टा पदार्थ
- आलूबुखारे की जाति का एक वृक्ष
- दही जमाने के लिए दूध में डाला जाने वाला थोड़ा दही या खट्टा पदार्थ; जावन
- वह खट्टा दही जो दूध को जमाने के लिए उसमें छोड़ा जाता है, दही जमाने के लिए दूध में डाला जाने वाला थोड़ा दही या खट्टा पदार्थ, जावन
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- जामुन
-
आलू बुखारे की जाति का एक पेड , पारस नाम का वृक्ष
विशेष
. यह वृक्ष हिमालय पर पंजाब से लेकर सिकिम और भूटान तक होता है । इसमें से एक प्रकार का गोंद तथा जहरीला तेल निकलता है जो दवा के काम में आता है । इसके फल खाए जाते हैं और पत्तियाँ चौपायों को खिलाई जाती हैं । लकड़ी से खेती के सामान बनाए जाते हैं । इसे पारस भी कहते हैं ।
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
जन्म
उदाहरण
. सुनिए धनुषधारी, अरजी हमारी यह मेट दीजै भय भारी जामन मरन को । - जन्म, उदा०-छूटा जामण मरण सूं, भवसागर तिरियाह-बांकीदास
- दे० ' जामन '
जामन के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध को जमाने के लिए डाला जाने वाला दही या और कोई खट्टी चीज
जामन के गढ़वाली अर्थ
जामण
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- दूध को जमाने वाला पदार्थ |
Noun, Feminine
- rennet, matter used as coagulant.
जामन के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दही के लिए दूध में डाला जाने वाला मठा या खटाई
जामन के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध को जमाने के लिए प्रयोग में आने वाला थोड़ी मात्रा में दही या अन्य खट्टा पदार्थ
जामन के मगही अर्थ
संज्ञा
- दे. 'जोरन'
जामन के मैथिली अर्थ
जामुन
- जम्बू एक फल
- black plum; Syzyginum jambolanum.
जामन के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दूध जमाने के लिये उसमें डाला गया खट्टा पदार्थ इमली,इमली, छाच,दही, नींबू आदि।
जामन के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा