maro.Dnaa meaning in hindi

मरोड़ना

मरोड़ना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

मरोड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • एक ओर से घुमाकर दूसरी ओर फेरना, बल डालना, ऐँठना

    उदाहरण
    . कोपि कूदि दोउ धरोसि बहोरी। महि पटकत भजे भुजा मरोरी। . गोड़ चाप लै जीभ मरोरी। दधि ढरकायो भाजन फोरी। . मोहि झकझोरि डारी कुच को मरोर डारी तोरी डारी कसनि बियोरि डारी बेनी त्यों। . बाँह मरोरे जात हौ मोहि सोवत लियो जगाय। कहै कबीर पुकारि कै यहि पैड़े ह्वै के जाय।

  • ऐंठकर नष्ट करना या मार डालना

    उदाहरण
    . महाबीर बाँकुरे बराकी बाँह पीर क्यों न लंकिनो ज्यों लात घात ही मरीर मारियों । तुलसी (शब्द॰) । . माँड़ि मारयो कलह वियोग मारो बोरि कै मरोरि मारयों अभिमान भरयो भय मान्यो है । . कपि पुनि उपवन बारिहि तोरी । पंच सेनपति सेन मरोरी ।

  • (लाक्षणिक अर्थ) पीड़ा देना, दुःख देना, वेदना उत्पन्न करना

    उदाहरण
    . एक आली गई कहि कान में आइ परी जहाँ मैन मरोनी गई । . बार बधू पिय पंथ लखि अंगरानी अंग मोरि । पौढ़ि रही परयंक मनु डारी मदन मरोरि ।

  • मलना, मीजना, मसलना

अकर्मक क्रिया

  • पेट ऐंठना, पेट में ऐंठन उत्पन्न होना

मरोड़ना से संबंधित मुहावरे

मरोड़ना के अंगिका अर्थ

मरोड़ना

क्रिया

  • ऐंठना, बल डालना

अन्य भारतीय भाषाओं में मरोड़ना के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

मरोड़ना - ਮਰੋੜਨਾ

गुजराती अर्थ :

मरडवुं - મરડવું

मरोडवुं - મરોડવું

उर्दू अर्थ :

मरोड़ना - مروڑنا

कोंकणी अर्थ :

पिरगळप

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा