मस

मस के अर्थ :

मस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रोशनाई मूँछ निकलने के पहिले ओंठ पर कालापन, रोमावली रूप

क्रिया

  • सानना, गूथना, मसलना, रगड़ना, बलपूर्वक काय करना

मस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • soft hair appearing above the upper lip of a lad heralding the imminent advent of youth

मस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • मोछ निकलने से पहले उसके स्थान पर की रोमावली

    उदाहरण
    . उनके भी उगती मसों से रस का टपका पड़ना और अपनी परछाई से अकड़ना इत्यादि ।

  • स्याही, रोशनाई

    उदाहरण
    . सात स्वर्ग को कागद करई । घरतो दुहूँ मस भरई ।

  • शिवप्रसाद (शब्द॰)

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छड़ , मशक

    उदाहरण
    . दादुर काकोदर दसन परं मसन मात ध्याउ ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 'मसा'

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • चूसना, चूपण
  • छूना,
  • पसंद, रूचि
  • स्पर्श करना; छूना
  • स्पर्श करने या छूने की शक्ति
  • संभोग; स्त्री-गमन

मस से संबंधित मुहावरे

  • मस भींजना

    मूछों का निकलना आरंभ होना, मूछों की रेखा दिखाई पड़ने लगना

मस के बघेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्याही

मस के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • दे० 'मसि'
  • दे० 'मसक'

मस के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मच्छर;

    उदाहरण
    . मसहरी में मस ना लागसन।

Noun, Masculine

  • mosquito.

मस के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मच्छड़, पंखदार कीड़े जो शरीर पर बैठकर खून चूसते हैं, डँस; (श्मश्रु) मूंछ निकलने के पहले उस स्थान पर निकली, मुलायम रोएँ की रेखा; रेख, रेघा; (मसि) रोशनाई, स्याही

मस के मैथिली अर्थ

  • मोस

  • mosquito.

मस के मालवी अर्थ

विशेषण

  • तिल, मस्सा, एक चर्म रोग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा