nas meaning in english
- देखिए - निशा
नस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a vein, sinew
- nerve
नस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
शरीर के भीतर तंतुओं का वह बंध या लच्छा जो पेशियों के छोर पर उन्हें दूसरी पेशियों या अस्थि आदि कड़े स्थानों से जोड़ने के लिये होता है (जैसे, घोड़ा नस) , साधारण बोलचाल में कोई शरीर- तंतु या रक्तवाहिनी नली
विशेष
. नसों के ततु दृढ़ और चीमड़ होते हैं, लचीले नहीं होते । वे खींचने से बढ़ते नहीं । नसें शरीर की सबसे दृढ और मजबूत सामग्री हैं । कभी कभी वे ऐसे आघात से घी नहीं टूटतीं जिनेसे हड्डियाँ टूट जाती और पेशियाँ कट जाती हैं । - पुरुष की मूत्रेंद्रिय, लिंग
- पतले रेशे वा तंतु जो पत्तों बीच बीच में होते हैं
-
देखिए : 'निशा'
उदाहरण
. लागे साव सुहाँमणउ, नस भर कुंझड़ियाँह । जल पोइणिए छाइयउ, कहउ त पूगल जाँह । -
पतले रेशे या तंतु जो पत्तों में बीच-बीच में होते हैं
उदाहरण
. माधुर्या ने पीपल पत्ते की नस पर बहुत सुंदर चित्रकारी की है । -
शरीर से रक्त को हृदय तक लाने या ले जाने वाली नली
उदाहरण
. वैद्यजी नस का परीक्षण कर रहे हैं । - शरीर में तंतुमय संयोजी ऊतक की बनी वह नली जो पेशी को हड्डी या अन्य भागों से संलग्न करती है
- सारे शरीर में फैली हुई बहुत सूक्ष्म रज्जु की भाँति संरचना जिससे स्पर्श, शीत, ताप, वेदना आदि की अनुभूति होती है
- पुरुष का वह जनन अंग जिससे संभोग किया जाता है
- स्नायु, शरीर के अंदर का तंतुजाल जिसकी सहायता से मांसपेशियाँ आपस में तथा हड्डियों से बँधी रहती हैं
- रक्त-वाहिनी नली
- नाड़ी
नस के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएनस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएनस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएनस से संबंधित मुहावरे
नस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर के भीतर के तन्तुओं कव लच्छा जो पेशियों के छोर पर रहता है और दूसरी पेशियों की अथवा हड्डी आदि को बॉधे रहता है रक्तवाहिनी नली, पत्ते के बीच के तन्तु
नस के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- मांसपेशियों को बाँधने वाला तंतु, रुधिर वाहिनी नलिका
नस के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- दे०-नश;
संज्ञा, पुल्लिंग
- भांग, अफीम, शराब आदि मादक द्रव्यों के सेवन से उत्पन्न दशा, जिसमें कभी-कभी इन्द्रिया और बुद्धि काबू के बाहर हो जाती है; मादक द्रव्य, नशीली चीज, मद, गर्व (13784)
नस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- प्राणियों के शरीर की रक्तवाहिनी, शिरा, नाड़ी, नब्ज, धमनी; कमजोरी, कमी दोष
- कमजोरी पकड़ ली गई
Noun, Feminine
-
vein, nerve, pulse; weak point.
उदाहरण
. नस पकड़ेगे
नस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- नस, सूघनी, धमनी
नस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- तंतु जिनसे माँसपेशियाँ जुड़ी रहती हैं, पत्तों के पृष्ठ भाग पर उभरे हुए तंतु जो डण्ठल से पत्ते के हर भाग में ख़ुराक पहुँचाते हैं
नस के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- शरीर के अंदर रक्तवाहिनी नली , नाड़ी; पुरुष या स्त्री की जननेंद्रिय ; पत्तों के बीच में फैले रेशे
अकर्मक क्रिया
- नष्ट होना; खराब होना
नस के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- शरीर में खून दौड़ने की नली; शरीर के भीतर तंतुओं का बंध या लच्छा जो मांसपेशियों और हड्डियों को जोड़े रहता है; पत्ते का पतला रेशा; (नस्य) तम्बाकू आदि का महीन चूर्ण जिसे सूंघते है, नसवार, सुंघनी
नस के मैथिली अर्थ
- देखिए : 'सिरा'
नस के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग
- नाड़ी, शिरा, शरीर में तंतु के रूप में वह नली जो पेशी को किसी कड़े स्थान से जोड़ती है।
अन्य भारतीय भाषाओं में नस के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
नस - ਨਸ
गुजराती अर्थ :
नस - નસ
उर्दू अर्थ :
रग - رگ
नस - نس
कोंकणी अर्थ :
नस
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा