sab meaning in magahi
सब के मगही अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- सारा, पूरे का पूरा; सभी
सब के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- all
- entire, whole
- (prefix) sub
सब के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; विशेषण
- जितने हों, वे कुल , समस्त , जैसे,—(क) इतना सुनते ही सब लोग वहाँ से चले गए , (ख) सब किताबें आलमारी में रख दो
- पूरा , सारा , समस्त
- जितना है वह सब
- बहुतों में से या जितना हो उन में से हर एक
- सब1 (सं.)
- अंग, अंश, सदस्य आदि के विचार से हर एक, जैसे-वहाँ सब जा सकते हैं किसी के लिए मनाही नहीं है
- अवधि, मान, मात्रा, विस्तार आदि के विचार से जितना है वह कुल, जैसे-(क) यहाँ सब दिन रोना पड़ा रहता है, (ख) सब खुशियाँ वह अपने साथ लेता गया, (ग) सब सामान उसके पास है
- जल्दी, हड़बड़ी आदि छोड़कर धैर्य धारण करना, जैसे-सब्र करो, गाड़ी छूटी नहीं जाती है
सब के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसब के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसब के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसब से संबंधित मुहावरे
सब के अवधी अर्थ
सर्वनाम
- सारा, सब लोग
सब के कन्नौजी अर्थ
विशेषण
- कुल, समस्त
अंग्रेज़ी ; विशेषण
- छोटा, गौण
सब के कुमाउँनी अर्थ
सर्वनाम
- सम्पूर्ण, सभी कुल, समस्त, सारा
सब के गढ़वाली अर्थ
विशेषण
- कुल, पूरा, सभी, सब |
Adjective
- all,entire, in total, everyone.
सब के बुंदेली अर्थ
विशेषण
- कुल, समस्त, सारा, सम्पूर्ण, पूरा, अशेष,
सब के ब्रज अर्थ
सब्ब
विशेषण
- समस्त , पूरा , अखिल , कुल
सर्वनाम
- दे० 'सब'
सब के मैथिली अर्थ
हिंदी ; विशेषण
- सभ, कुल, सकल, समस्त, प्रत्येक
- बहुवचनसूचक परसर्ग
Hindi ; Adjective
- all, entire, every, each.
-
Term denoting plurality.
उदाहरण
. बेटासब . बेटा
सब के मालवी अर्थ
विशेषण
- सब, सर्व, सकल, समग्र, पूरा, सारा।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा