sisakanaa meaning in hindi
सिसकना के हिंदी अर्थ
अकर्मक क्रिया
- भीतर ही भीतर रोने में रुक रुककर निकलती हुई साँस छोड़ना , जैसे,— लड़का सिसक सिसककर रोता है
-
रोक रोककर लंबी साँस छोड़ते हुए भीतर ही भीतर रोना , शब्द निकालकर न रोना , खुलकर न रोना
उदाहरण
. पिय बिन जिय तरसत रहे, पल भर बिरह सताय । रैन दिवस माहिं कल नहीं, सिसक सिसक जिय जाय । - जी धड़कना , धकधक्री होना , बहुंत भय लगना , जैसे,—वहाँ जाते हुए जो सिसकता है
- उलटी साँस लेना , हिचकियाँ भरना , मरने के निकट होना
-
(प्राप्ति के लिये) तरसना, रोना , (पाने के लिये) व्याकुल होना
उदाहरण
. प्रभुहिं बिलोकि मुनिगन पुलके कहत भूरि भाग भए सब नीच नारि नर हैं । तुलसी सो सुख लाहु लूटत किरात कोल जाको सिसकत सुर विधि हरि हर हैं ।
सिसकना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिसकना से संबंधित मुहावरे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा