तिथि

तिथि के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • अथवा - तिथ्थ, तिथ्थो

तिथि के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • तारीख , मिति

    उदाहरण
    . स्यों परिवार तिच्यो परिवा वर ।

तिथि के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चंद्रमा की कला के घटने या बढ़ने के अनुसार गिने जानेवाले महीने का दिन , चांद्रमास के अलग अलग दिन जिनके नाम संख्या के अनुसार होते हैं , मिति , तारीख

    विशेष
    . पक्षों के अनुसार तिथियाँ भी दो प्रकार की होती हैं । कृष्ण और शुक्ल । प्रत्येक पक्ष में १५ तिथियाँ होती हैं । जिनके नाम ये हैं—प्रतिपदा (परिवा), द्वितीया (दूज), तृतीया (तीज), चतुर्थी (चौथ), पंचमी, षष्ठी (छठ), सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दशमी, एकादशी, (ग्यारस), द्वादशी (दुआस), त्रयोदश (तेरस), चतुर्दशी (चौदस), पूर्णिमा या अमावास्या । कृष्णपक्ष की अंतिम तिथि अमावास्या और शपक्लपक्ष की पूर्णिमा कहलाती है । इन तिथियों के पाँच वर्ग किए गए हैं—प्रतिपदा, षष्ठी और एकदशी का नाम जया, द्वितीया, सप्तमी और द्वादशी का नमा भद्रा, तृतीया अष्टमी और त्रयोदशी का नाम जया, चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी का नाम रिक्ता; और पंचमी, दशमी और पूर्णिमा या अमावस्या का नाम पूर्णा है । तिथियों का मान नियत होता है अर्थात् सब तिथियाँ बराबर दंडों की नहीं होती ।

  • पंद्रह की संख्या

तिथि के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

तिथि के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चान्द्रमास के अलग अलग दिन मिति

तिथि के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • महीने का दिन (चंद्रमा की गणना से); किसी मृत व्यक्ति की स्मृति में किया भोजन-खाब, तिथि-खवाइब

तिथि के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 1, 2, 3 आदि संख्याओं द्वारा निर्दिष्ट चान्द्र मास का प्रत्येक दिन, मिति, तारीख

तिथि के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चांद्रमास की तारीख, प्रत्येक पखवारे में १५ तिथियां होती हैं जिन्हें पड़वा, द्वितीया, तृतीया कहा जाता हैं

तिथि के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • तारीख

Noun, Feminine

  • date.

तिथि के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • चान्द्र दिन
  • तारिख, दिनाङ्क

  • कलेण्डर

Noun

  • lunar day.
  • date.

  • calender.

तिथि के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • चांद्र मास का दिन।

अन्य भारतीय भाषाओं में तिथि के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

थित्त - ਥਿਤ੍ਤ

गुजराती अर्थ :

तिथि - તિથિ

उर्दू अर्थ :

तारीख़ - تاریخ

कोंकणी अर्थ :

तिथी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा