भाव के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकार
कार्य का भार, हक, कब्जा, स्वामित्व, प्रभुत्व, अधिपत्य, अधीन क्षेत्र, स्म्पत्ति, स्ववश
-
अभिप्राय
आशय, तात्पर्य, हृदयगत भाव
-
अभिसंधि
प्रतारणा, वंचना, धोखा
-
अर्थ
दे० 'अरथ'
-
अस्तित्व
सतीत्व का अभाव , कुलटापन , स्वैच्छाचार
-
आंतरिक
जो अंदर का हो, भीतरी, अंदरूनी
-
आकूत
इच्छा
-
आधार
आश्रय, अवलम्ब
-
आशय
अभिप्राय , तात्पर्य
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
इरादा
निश्चय, इच्छा; करब
-
उद्देश्य
लक्ष्य वस्तु जिस पर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाए, अभिप्रेत कार्य, इष्ट, ध्येय
-
क़ब्ज़ा
किसी वस्तु या संपत्ति आदि पर होने वाला बलपूर्वक स्वामित्व, मूँठ , दस्ता , जैसे—तलवार का कब्जा , दराज का कब्जा
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
ख़याल
ध्यान, चिंता
-
गुप्त
छिपा हुआ, प्रछन्न,
-
गृह
घर , आवास
-
ठहराई
ठहराने की क्रिया
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
पात्र
बासन, बरतन
-
पेट
उदर।
-
प्रयोजन
कार्य, काम, अर्थ
-
प्रासाद
प्राचीन वास्तुविद्या के अनुसार लंबा, चौड़ा, ऊँचा और कई भूमियों का पक्का या पत्थर का घर जिसमें अनेक शृंग, शृंखला, अंडकादि हों तथा अनेक द्वारों और गवाक्षों से युक्त त्रिकोश, चतुष्कोण, आयत, वृत्त शालाएँ हों
-
भवन
कोल्हू के चारों ओर का वह चक्कर जिसमें बैल घूमते हैं
-
भावना
विचार; प्रायः गलत अन्दाज
-
मज़दूरी
मजदूर का काम , बोझ ढोने का या इसी प्रकार का और कोई छोटा मोटा काम
-
मनोगत
कामदेव, मदन
-
मनोवृत्ति
चित्तवृत्ति ; मनोविकार
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विश्राम स्थल
आराम करने की जगह
-
संवेग
चित्तक उद्रेक
-
सत्ता
सत्ता का भाव, होने का भाव , अस्तित्व , हस्ती , होना भाव
-
सद्म
घर, मकान
-
सौध
भवन, प्रसाद, अट्टालिका, महल
-
स्मरण
सुमिरण , याद , सुधि
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
होना
प्रधान सत्तार्थक क्रिया , आस्तित्व रखना , कहीं विद्यमान रहना , 'उपस्थित या मौजूद रहना , जैसे,—उसका होना न होना बराबर है , (ख) संसार में ऐसा कोई नहीं है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा