दलील के पर्यायवाची शब्द
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
ऊहापोह
किसी विषय में कुछ निश्चय न होने की दशा में मन में होने वाला तर्क-वितर्क या सोच-विचार
-
कल्पना करना
कल्पना करना
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
तरकीब
संयोग, मिलान, मेल
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
बहस
किसी विषय को सिद्ध करने के लिए उत्तर प्रत्युत्तर के साथ बातचीत, खंडन-मंडन की युक्ति, वाद, दलील, तर्क
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मीमांसा
वह गंभीर मनन और विचार जो किसी विषय के मूल तत्व या तत्वों का ज्ञान प्राप्त करने के लिए किया जाता है, किसी तत्व का विचार, निर्णय या विवेचन
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
वाद-विवाद
किसी पक्ष के द्वारा तर्क, युक्ति आदि के साथ खंडन और मंडन में होने वाली बातचीत, शाब्दिक झगड़ा , शास्त्रार्थ, बहस
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विचारणा
विचार करने की क्रिया या भाव
-
वितर्क
विपरीत पक्षक तर्क
-
विमर्श
किसी तथ्य का अनुसंधान, तथ्यानुसंधान, किसी बात का विवेचन या विचार
-
विवाद
किसी बात या वस्तु पर ज़बानी झगड़ा, वाक् युद्ध, कहासुनी, तकरार, बहस
-
विवेचना
'विवेचन'
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संदेह
वह ज्ञान जो किसी पदार्थ की वास्तविकता के विषय में स्थिर न हो, किसी विषय में ठीक या निश्चित न होने वाला मत या विश्वास, मन की वह अवस्था जिसमें यह निश्चय नहीं होता कि यह चीज़ ऐसी ही है या और किसी प्रकार की, निश्चय का अभाव, अनिश्चयात्मक ज्ञान
-
संशय
सन्देहः शङ्का
-
सनद
तकियागाह, आश्रय, सहारा
-
सबूत
पूरा, संपूर्ण, दे. 'साबुत'
-
सामंजस्य
मेल, मिलान, समन्वय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा