ईहा के पर्यायवाची शब्द
-
अभिलाष
इच्छा, मनोरथ, कामना, चाह
-
अभिलाषा
दे० 'अभिलाष'
-
आकांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, वांछा, चाह
-
आमिष
माँस , गोश्त
-
इच्छा
इच्छा, अभिलाषा, चाह, कामना, लालच
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्साह
वह प्रसन्नता जो किसी आने वाले सुख को सोचकर होती है और मनुष्य को कार्य में प्रवृत्त करती है, उमंग, उछाह, जोश
-
उमंग
चित्त का उभाड़, सुखदायक मनोवेग, जोश, मौज, लहर, आनंद, उल्लास, जैसे—आज उनका चित्त बड़े उमंग में है
-
एषा
चाह, आकंक्षा, इच्छा
-
कांक्षा
इच्छा, अभिलाषा, चाह
-
कामना
इच्छा, हार्दिक इच्छा, मनोरथ
-
चाह
इच्छा, अभिलाषा, चाय
-
चाहत
प्रेम
-
चाहना
इच्छा, जरूरत; मान, आदर-भाव; प्रीति, शौक; (फा.) कुआँ; छोटा गढ़ा, हौज
-
चेष्टा
अंगों का हिलना-डोलना, गति , हरकत ; भाव भंगी, मन का भाव बताने वाली गति
-
छंद
वेद वह वाक्य जिसमें वर्ण या मात्रा की गणना के अनुसार विराम आदि का नियम हो
-
तर्ष
अभिलाषा
-
तृषा
प्यास
-
तृष्णा
प्राप्ति के लिए आकुल करने वाली तीव्र इच्छा, लोभ, लालच
-
दोहद
गर्भकाल में गर्भवती स्त्री के मन में उत्पन्न होने वाली अनेक तरह की इच्छाएँ या कामनाएँ, गर्भवाली स्त्री की इच्छा, उकौना
-
प्रबल इच्छा
प्रबल अभिलाषा या गहरी चाह
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
मनोरथ
मन की इच्छा कामना
-
रुचि
एक प्रजापति जो रौज्य मनु के पिता थे
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
ललक
लालायित होना , अभिलाषा करना
-
लालच
लोभ
-
लालसा
किसी चीज़ को पाने की उत्कट इच्छा या अभिलाषा, लिप्सा
-
लिप्सा
प्राप्ति की कामना, लालच, लोभ
-
लोभ
लालच, चाह, लालसा।
-
लोलुपता
लालच, तीव्र आकांक्षा, लालसा, लोलुप होने का भाव
-
वांछा
वह मनोवृत्ति जो किसी बात या वस्तु की प्राप्ति की ओर ध्यान ले जाती है, इच्छा , अभिलाषा , चाह, आकांक्षा
-
विलास
हर्ष, आनंद, सुख, मनोरंजन,
-
स्पृहा
अभिलाषा, इच्छा, कामना, ख्वाहिश
-
हवस
लालसा, वासना, चाह, तृष्णा, काम।
-
हविस
'हवस'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा