मूढ़ के पर्यायवाची शब्द
-
अचेतन
जड़
-
अज्ञ
माह जननिहार
-
अज्ञानी
अबोध
-
अनजान
दे. 'अनजान'
-
अप्रतिभ
चेष्टाहीन, उदास, अप्रगल्भ
-
अबोध
बोधहीन (शिशु)|
-
अहमक़
जिसे बुद्धि न हो या बहुत कम हो या जो मूर्खतापूर्ण आचरण करता हो, जड़ा, बेवक़ूफ़, मूर्ख, नासमझ
-
गतिहीन
गति रहित
-
गावदी
सीधा-सादा , नासमझ ; मूर्ख
-
गोबर-गणेश
जो आकार-प्रकार या रूप-रंग में बहुत ही भद्दा हो, जो देखने में भला न मालूम हो, बदसूरत, कुरूप
-
घनचक्कर
वह व्यक्ति जिसकी बुद्धि सदैव चंचल रहे, चंचल बुद्धि का आदमी
-
घोंचू
मूर्ख, बेवकू़फ़
-
जड़
कन्द जिसमें चेतना न हो, चेष्टाहीन, स्तब्ध, वृक्ष की जड़, मूल रूप बंकनाल, वह नाल जिसमें बच्चे जन्म लेते हैं।
-
दुर्बुद्धि
दुर्मति
-
नासमझ
जिसमें सूझ-बूझ की कमी हो, अविवेकी, मंदबुद्धि
-
निर्बुद्धि
बुद्धिहीन , मूर्ख, बेवकूफ
-
निष्पंद
जिसमें किसी प्रकार का कंप न हो, स्पंदनरहित
-
पोंगा
बाँस की नली, बाँस का खोखला पोर
-
बुद्ध
जागा हुआ, ज्ञानी, विद्वान, पंडित
-
बुद्धिहत
जिसमें बुद्धि न हो, बुद्धिहीन, वे अकल
-
बुद्धिहीन
जिसमें बुद्धि का अभाव हो, मूर्ख, बेवकूफ
-
बुद्धू
मूर्ख, भोला भाला।
-
बोदा
कमअक्ल
-
भोंदू
भोलाभाला, मूर्ख, नासमझ, बुद्धिहीन।
-
भोंदू
शारीरिक आयु से कम मानसिक आयु वाला मूर्ख, बोदा,
-
मंद
धीमे, मंद, सुस्त, आलसी, मूर्ख, धुँधला।
-
मंदबुद्धि
मोटी अक्ल का, कम बुद्धि वाला, कुंद बुद्धि वाला
-
मूक
वाक्य रहित, गूंगा
-
मूर्ख
बेवकूफ , अन , मूढ़ , नादान , नासमझ , लैठ , अपढ़ , जाहिल
-
मोहित
मोह या भ्रम में पड़ा हुआ, मुग्ध
-
लंठ
अविनित, उदंड, मूर्ख
-
विवेकशून्य
भले और बुरे का ज्ञान न रखनेवाला
-
शीतल
कसीस
-
हतबुद्धि
बुद्धिशून्य, मूर्ख, जिसे यह न सूझ पड़े कि अब क्या करें
-
हीन
दीन, हीन, बुरा, तुच्छ, ओछा, रहित, बिना।
-
हीनबुद्धि
बुद्धिशून्य, दुर्बुद्धि, बुद्धिरहित, जड़, मूर्ख, मूढ़, दुष्ट बुद्धिवाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा