पात्र के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकारी
प्रभु, स्वामी, मालिक
-
अभिप्राय
आशय, मतलब, अर्थ, तात्पर्य, गरज
-
अर्थ
दे० 'अरथ'
-
अवलंब
आश्रय, आधार, सहारा, भरोसा, शरण, पड़ाव, जीवन निर्वाह का आधार
-
आधार
सहारा, आश्रय, बुनियाद, नींव वोई सेल्या वालो ने वोई मुरकी
-
आधेय
आधार पर स्थित वस्तु, जो वस्तु किसी के आधार पर रहे, किसी सहारे पर टिकी हुई चीज़, किसी आधार पर टिकाई गई वस्तु
-
आशय
अभिप्राय, हृदयस्थ भाव
-
आश्रय
वह जिसका सहारा लेकर या जिसके आसरे पर रहा जाय, अवलंब, सहारा
-
इरादा
प्रयोजन, मंशा, कुछ करने की इच्छा
-
उद्देश्य
लक्ष्य वस्तु जिस पर ध्यान रखकर कोई बात कही या की जाए, अभिप्रेत कार्य, इष्ट, ध्येय
-
कटोरा
खुले मुँह चौड़ी पैदी का एक बर्तन
-
कोश
अंड, अंडा
-
कोशिका
पानपत्र, आबखोरा
-
ख़ज़ाना
बहुत सा माल; व्यं० कुछ नहीं
-
डोल
डोला, पालकी, जिसमें बैठकर दुल्हन ससुराल जाती है
-
तात्पर्य
आशय, अभिप्राय
-
धात्र
पात्र, बरतन
-
निधि
गड़ा हुआ खजाना , खजाना
-
पालक
पालने वाला एक प्रकार का शाक, पाला हुआ पुत्र
-
पेट
उदर।
-
प्रयोजन
कार्य, काम, अर्थ
-
बाँटना
किसी वस्तु के कई भाग करके अलग-अलग रखना या जमाना, किसी चीज को कई भागों में विभक्त करना, जैसे-यह जिला चार तहसीलों में बाँटा जायगा
-
भंडा
भेद, राज
-
भंडार
कोशाघर, संचय घर, कोठर,भंडारा
-
भाँड
दामाद की उपाधि, दामाद के लिये हल्का शब्द, विवाह में गाया जाता है।
-
भाँडा
पात्र, बड़ा पात्र
-
भाजन
बरतन
-
भाव
सत्ता, अस्तित्व, होना
-
मूल
जड़, मुख्य, नक्षत्रनाम, खास
-
म्यान
वह खाना जिसमें तलवार, कटार आदि के फल रहते हैं
-
योग्य
श्रेष्ठ, अच्छा
-
रक्षक
वह व्यक्ति जो रक्षा करता हो, बचाने वाल व्यक्ति , हिफ़ाज़त करने वाला व्यक्ति
-
वासन
सुगंधित करना, बासना, धूपन
-
विभाजन
विभाग करने की क्रिया या भाव, बाँटने का काम
-
विश्राम स्थल
आराम करने की जगह
-
शब्दकोश
वह ग्रन्थ जिसमें विशेष क्रम से बहुत से शब्द और उनके अलग-अलग अर्थ प्रयोग पर्याय आदि हो
-
शब्दावली
किसी कथन या रचना में प्रयुक्त होनेवाला शब्दसमूह
-
सहारा
जिस पर कोई दूसरी चीज़ खड़ी या टिकी रहती हो, आश्रय, आसरा, अवलंब, आधार, टेक
-
हिस्से करना
किसी वस्तु आदि के कई भाग करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा