रिवाज के पर्यायवाची शब्द
-
आचरण
कोई कार्य आरंभ करके आगे बढ़ाना, अनुष्ठान
-
ऐतिह्य
प्रत्यक्ष, अनुमान आदि चार प्रमाणों के अतिरिक्त, अर्थपत्ति और संभव आदि जो चार प्रमाण माने गए हैं उनमें से एक , परंपरासिद्ध प्रमाण , इस बात का प्रमाण कि लोक में बराबर बहुत दिनों से ऐसा सुनते आए हैं
-
क़ानून
मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है, राज्य में शांति रखने का नियम, राज-नियम, आईन, विधि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
क्रिया-कलाप
शास्त्रानुसार किए जाने वाले कर्म, शास्त्र द्वारा निर्दिष्ट संस्कार और कर्म
-
गतिशील
गतिवाला
-
चर्या
कामकाज; जीविका; सेवा ; गमन ; भोजन; आचरण
-
चलन
गति, भ्रमण
-
दस्तूर
कायदा, रिवाज
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रचार
घूमना-फिरना, व्यापक व्यवहार, आचरण, चलन, को प्रसिद्ध करने का कार्य, किसी वस्तु का निरन्तर व्यवहार या उपयोग, विज्ञापन
-
प्रणाली
पानी निकलने का मार्ग, नाली
-
प्रथा
चलन , रीति ; नियम
-
प्रमाण
वह साधन जिसके द्वारा किसी घटना या वस्तु का यथार्थ ज्ञान हो, यथार्थता, निश्चय
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
प्रसिद्धि
ख्याति
-
फैलाना
लगातार स्थान घेरना, बहुतायत से मिलना, प्रसिद्ध होना, मोटाना, अधिक खुलना व्यापक होना, विखरना
-
बर्ताव
'बरताव'
-
मार्ग
रास्ता, पंथ
-
रस्म
मेलजोल , बरताव
-
रीति
तरीक़ा
-
रूढ़ि
वृद्धि , बढ़ती , उभार , उठान ; चढ़ाव , चढ़ाई; उत्पत्ति; रीति ; विचार , निश्चय
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
वाणिज्य
व्यापार , व्यवसाय , तिजारत , बनियों का धंधा
-
विज्ञापन
'जनाएम', लोकक ध्यान आकृष्ट करबाक हेतु प्रचारित सन्देश
-
विद्या
वह ज्ञान जो शिक्षा आदि के द्वारा उपार्जित या प्राप्त किया जाता है, वह जानकारी जो सीखकर हासिल की जाती है, किसी विषय का विशिष्ट ज्ञान, इल्म
-
विधि
कोई कार्य करने की रीति , कार्यक्रम , प्रणाली , ढंग , नियम , कायदा , जैसे—पूजा की विधि, यज्ञ की विधि
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
शील
आचार-विचार, चरित्र, स्वभाव, प्रवृत्ति
-
शैली
काज करबाक रीति, प्रणाली
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा