Synonyms of sthirtaa
स्थिरता के पर्यायवाची शब्द
- 
                                
                                    अंत
                                        वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति 
- 
                                
                                    अनुरक्ति
                                        आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति 
- 
                                
                                    आत्मसंयम
                                        अपने मन को रोकना, इच्छाओं को वश में रखना, आत्मनियंत्रण, आत्मानुशासन, इंद्रियों को बस में करने की क्रिया, मन या चित्त की वृत्तियों को वश में रखने की क्रिया 
- 
                                
                                    आस्था
                                        श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा 
- 
                                
                                    उत्कर्ष
                                        श्रेष्ठता, उत्तमता 
- 
                                
                                    कल
                                        दे. 'कठजीभा'; जिसकी जीभ काली हो 
- 
                                
                                    गंभीरता
                                        गहनता 
- 
                                
                                    चैन
                                        किसी कार्य आदि के दौरान थोड़ा रुककर शरीर को आराम देने की क्रिया, आराम, सुख, आनंद, राहत 
- 
                                
                                    जगह
                                        स्थान 
- 
                                
                                    ठहराव
                                        स्थिरता 
- 
                                
                                    ठाँव
                                        स्थान , जगह , ठिकाना 
- 
                                
                                    ठिकाना
                                        स्थान , जगह , ठौर 
- 
                                
                                    ठौर
                                        ठिकाना , स्थान ; मौका , अवसर 
- 
                                
                                    तसल्ली
                                        धीरज, संतोष; पसंदगी; ढाढ़स 
- 
                                
                                    थिति
                                        ठहराव, स्थायित्व 
- 
                                
                                    दमख़म
                                        दृढ़ता, मज़बूती 
- 
                                
                                    दृढ़ता
                                        दृढ़ होने की अवस्था या भाव, दृढत्व 
- 
                                
                                    दृढ़त्व
                                        दृढ़ता 
- 
                                
                                    धीरज
                                        धैर्य 
- 
                                
                                    धीरता
                                        चित्त की स्थिरता, मन की दृढ़ता, धैर्य 
- 
                                
                                    धृति
                                        धारण, धरने या पकड़ने की क्रिया 
- 
                                
                                    धैर्य
                                        संकट, बाधा, कठिनाई या विपत्ति आदि उपस्थित होने पर घबराहट का न होना, मन के विकारों से रहित होने का भाव, चित्त की दृढ़ता, धीरता, चित्त की स्थिरता, अव्यग्रता, अव्याकुलता, धीरज 
- 
                                
                                    निर्धारण
                                        विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय 
- 
                                
                                    निवास
                                        रहबाक जगह, वासस्थान 
- 
                                
                                    निश्चय
                                        पक्का, अवश्य 
- 
                                
                                    निष्ठा
                                        स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति 
- 
                                
                                    भक्ति
                                        सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन 
- 
                                
                                    भरोसा
                                        अवलम्ब, सहारा 
- 
                                
                                    मज़बूती
                                        मजबूत का भाव, दृढ़ता, पुष्टता, पक्कापन 
- 
                                
                                    रुकावट
                                        रोक, बाधा, अवरोध, अटक 
- 
                                
                                    रोक
                                        बाधा, अटकाव, निशेध, मनाही 
- 
                                
                                    विश्वास
                                        वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा 
- 
                                
                                    व्यवस्था
                                        प्रबन्ध, इन्तजाम 
- 
                                
                                    व्रत
                                        कार्तिक तथा चैत शुक्ल षष्ठी को मनाया जाने वाला व्रत जिसमें सूर्य की पूजा होती है, छठ व्रत 
- 
                                
                                    शक्ति
                                        शक्ति, बल 
- 
                                
                                    श्रद्धा
                                        प्रेम और भक्तियुक्त पूज्य भाव, विश्वास, आदर, शुद्धि, पवित्रता गर्भवती स्त्री की इच्छा 
- 
                                
                                    संकल्प
                                        कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा 
- 
                                
                                    संतोष
                                        जो मिले उसी से प्रसन्न रहने का भाव, तृप्ति, प्रसन्नता, अंगूठा और तर्जनी 
- 
                                
                                    सन
                                        सनई का पौधा, ईसाई या मुस्लिम गणना वर्ष। 
- 
                                
                                    समाप्ति
                                        किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना 
- 
                                
                                    साहस
                                        उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता 
- 
                                
                                    स्थान
                                        जगह, भू-भाग, जमीन, घर, मकान, रहने का स्थान 
- 
                                
                                    स्थायित्व
                                        स्थिरता , दृढ़ता , ठहराव 
- 
                                
                                    स्थिति
                                        दशा, अवस्था, हालत 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
