बनावट के पर्यायवाची शब्द
-
आकार
रंग-रूप, शक्ल-सूरत
-
आकृति
बनावट, गठन, ढाँचा
-
आडंबर
गंभीर शब्द
-
क़िस्म
'किसम'
-
गठन
बनावट, रचना
-
चेहरा
मुखड़ा
-
चैतन्य
चित् स्वरूप, आत्मा ज्ञान
-
जननेंद्रिय
वे जननांग जो बाहर से दिखाई देते हैं
-
डौल
ढाँचा, आकृति ; ढंग , सलीका ; उपाय , युक्ति
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
ढाँचा
डौल, ठाट,ठठरी
-
तरह
प्रकार , भाँति , किस्म , जैसे,—यहाँ तर तरह की चीजें मिलती हैं
-
दिखावा
आडंबर, झूठा- ठाठ, ऊपरी तड़क भड़क
-
निकर
पुञ्ज, समूह, राशि
-
निसर्ग
प्रकृति
-
पंजर
अस्थिपंजर, हड्डियों का ढाँचा
-
प्रकार
भेद , किस्म ; रीति , ढंग ; समानता , तरह
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
माँ
जन्म देने वाली माता
-
माया
लक्ष्मी, धन, सम्पत्ति।
-
मूलस्रोत
झरना, नदी आदि की मूख्य धारा या उदगम स्थान
-
रचना
हाथों से बनाकर प्रस्तुत करना, ग्रंथ आदि लिखना, सजाना, अनुरक्त होना, उत्पन्न करना, क्रम में रखना
-
रीति
तरीक़ा
-
रूप
रूपवाला, रूपवान, खूबसूरत
-
रूपरेखा
किसी बनाए जाने वाले रूप या किए जाने वाले काम का वह स्थूल अनुमान जो उसके आकार-प्रकार आदि का परिचायक होता है
-
लक्षण
चिन्ह, निशान, शरीर में देख पड़ने वाली रोग के चिन्ह
-
लय
एक पदार्थ का दूसरे पदार्थ में मिलना या घुसना , प्रवेश
-
वृत्ति
जीविका , पेशा , जीवनोपाय
-
व्यूह
समूह, जमघट, भीड़
-
शक्ल
चमड़ा, छाल ; कमल नाल ; चोनी ; टुकड़ा; मनु के अनुसार एक प्राचीन कालीन देश विशेष
-
शैली
काज करबाक रीति, प्रणाली
-
संघटन
दे. सङ्गठन
-
संयोजन
जोड़ने या मिलाने की क्रिया
-
संरचना
ज्ञान का ऐसा जटिल संयोजन जैसे कि तत्त्व और उनके मिश्रण
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
-
सूरत
दिखावट, शक्ल, आकृति, बनक
-
स्वभाव
सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
-
स्वरूप
सुंदर, ख़ूबसूरत
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा