दीन के पर्यायवाची शब्द
-
अकिंचन
निर्धन मनुष्य, ग़रीब आदमी, दरिद्र मनुष्य
-
अनाथ
नाथहीन , प्रभुहीन , विना मालिक का
-
अभावग्रस्त
अभाव से पीड़ित या गरीबी का मारा
-
अस्तमित
तिरोहित, छिपा हुआ
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
ईमान
ईमानदारी, छलकपटन करने की प्रवृत्ति, अच्छी नीयत
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपनिषद्
वेद की शाखाओं के ब्राह्मणों के वे अंतिम भाग जिनमें ब्रह्मविद्या अर्थात् आत्मा, परमात्मा आदि का निरूपण रहता है, हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण श्रुति धर्म ग्रंथ जिनमें ब्रह्म और आत्मा आदि के स्वभाव और संबंध का बहुत ही दार्शनिक और ज्ञानपूर्वक वर्णन है
-
कंगाल
अति गरीब, निर्धन
-
कर्तव्य
करने योग्य कार्य , करणीय कर्म , उचित कर्म , धर्म , फर्ज , जैसे,—बड़ों की सेवा करना छोटों का कर्तव्य है
-
कीकट
गरीब, निर्धन; कृपण, लोभी
-
क्षुधार्त
भूक से कातर
-
खरापन
विशुद्ध होने की अवस्था या भाव, खरा का भाव
-
ग़रीब
दरिद्र, धनहीन
-
चरित्र
चालि, आचरण, चर्या, वैशिष्ट्य
-
दयनीय
दया करने योग्य, कृपा करने योग्य, जिसे देखकर मन में दया उत्पन्न हो
-
दरिद्र
धनहीन, कंगाल।
-
दीनदुनिया
वह लोक जिसमें हम प्राणी रहते हैं
-
दुर्गत
दुर्गति को प्राप्त, बुरी दशा में पड़ा हुआ
-
धनहीन
निर्धन, दरिद्र, कंगाल, गरीब
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
नत
नित्य
-
नम्र
विनीत , झुका हुआ
-
निःस्व
जिसका अपना कुछ न हो, जिसके पास कुछ न ही, धनहीन, दरिद्र
-
निर्धन
धनहीन
-
निस्व
निर्धन, अकिञ्चन
-
नैतिकता
नैतिक होने की अवस्था या भाव
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक, नीतिसंगत बात
-
पद्धति
मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
प्रकृति
किसी पदार्थ या प्राणी का वह विशिष्ट भौतिक सारभूत तथा सहज व स्वाभाविक गुण जो उसके स्वरूप के मूल में होता है और जिसमें कभी कोई परिवर्तन नहीं होता, मूल या प्रधान गुण जो सदा बना रहे, तासीर
-
प्रणत
प्रणाम करने वाला व्यक्ति
-
बेसहारा
आश्रयहीन, जिसका कोई आसरा न हो
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
भिक्षुक
वह जो भीख माँगता हो, भिखमंगा, भिखारी, भिक्षु, याचक
-
भिखारी
भीख मांगने वाला; याचक; रंक, दरिद्र
-
भूखा-नंगा
अन्न-वस्त्र के कष्ट से पीड़ित और दरिद्र
-
मंदभाग्य
अभागल
-
मज़हब
धार्मिक पन्थ
-
मत
मति, बुद्धि, निषेधवाचक शब्द, विचार
-
मातृपितृहीन
an orphan
-
मुफ़लिस
जिसके पास धन न हो या धन की कमी हो
-
मुहताज
आवश्यकतावाला, दरिद्र
-
यतीम
अनाथ
-
रंक
गरीब, निर्धन, क्षुद्र, तुच्छ,धनहीन।
-
रीति
ढँङ्ग , तरीक़ा, प्रकार
-
लावारिस
जिस का कोई दावेदार या हकदार न हो
-
विनयी
नम्र
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
संप्रदाय
गुरुपरंपरागत उपदेश, गुरुमंत्र
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा