जोड़ के पर्यायवाची शब्द
-
अंत्यानुप्रास
एक प्रकार का अनुप्रास अलंकार जिसमें किसी पद्य के चरणों के अतिम अक्षर या अक्षरों में सादृश्य होता है
-
अध्यक्ष
समूहक सर्वोच्च अधिकारी
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
इत्तिफ़ाक़
एक होने की अवस्था या भाव, मेल, मिलाप, एका
-
उलझन
किन्हीं दो या अधिक वस्तुओं, एक वस्तु के विभिन्न अंगों या धागे जैसी एक वस्तु के विभिन्न हिस्सों के परस्पर लिपटने और फँसने से बनी गुत्थी या गाँठें; अटकाव, फँसान , गिरह , गाँठ
-
एकता
मेल, ऐक्य, संघबद्धता
-
एकत्रीकरण
एकत्र करने या होने की क्रिया
-
एकीकरण
अनेक मोट एक बनाएब
-
ऐक्य
एक का भाव, एकत्व
-
क़रार
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
-
क़ाफ़िया
कविता या पद्य में अंतिम चरणों में मिलाया जाने वाला अनुप्रास, अंत्यानुप्रास, तुक, सज
-
कुंठा
खीझा , चिढ़
-
कुल
एक ही मूल पुरुष से उत्पन्न सब वंशज अथवा उनकी पीढ़ियों का वर्ग या समूह, खानदान, घराना, वंश, परिवार, वंश , घराना , खानदान
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गाँठ
रस्सी, डोरी, तागे आदि में पड़ी हुई गुत्थी की उलझन जो खींचकर कड़ी और दृढ़ हो जाती है, वह कड़ा उभार जो तागे, रस्सी, डोरी आदि में उनके छोरों को कई फेरे लपेटकर या नीचे ऊपर निकालकर खींचने से बन जाता है, गिरह, ग्रंथि
-
गुच्छा
फलों, फूलों, चाबियों आदि का एक साथ संलग्न रूप
-
गोठ
गोशाला , गोष्ठ
-
ग्रंथि
गाँठ
-
घराना
कुल, 'घर' से
-
जड़ना
एक चीज को दूसरी चीज में पच्ची करके बैठाना, पच्ची करना, जैसे, अंगुठी में नग जड़ना
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
झुंड
हेड़, दल
-
टाँका
फटे हुए कपड़ों में टाँका लगाना,उसे जोड़ना या सीवन करना, धातु से निर्मित वस्तु में धातु का ही टाँका लगाना या झालना।
-
टेढ़ापन
टेढ़ा होने का भाव
-
तुक
किसी पद्य या गीत का कोई खंड , कड़ी, किसी कविता, गीत का कोई पद, चरण या कड़ी जिसमें ध्वनि साम्य हो; काफ़िया; अंत्यानुप्रास
-
दल
किसी वस्तु के उन दो सम खंडों में से एक जो एक-दूसरे से स्वभावतः जुड़े हुए हों पर जरा सा दबाब पड़ने से अलग हो जायँ
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
निरोध
नाश रूकावट, प्रतिबंध
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
पट
वस्त्र , कपड़ा
-
परिवार
कुटुम्ब, घर के लोग, एक ही पिता, दादा, परदादा की सन्तान, वंश
-
पाश
फंदा , जाल ; रस्सी
-
पुनरुद्धार
मरम्मत कराना, सुधार कराना, जीर्ण शीर्ण (भवतादि) को ठीक कराना
-
प्रेम
वह मनोवृत्ति जिसके अनुसार किसी वस्तु या व्यक्ति आदि के संबंध में यह इच्छा होती है कि वह सदा हमारे पास या हमारे साथ रहे, उसकी वृद्धि, उन्नति या हित ही अथवा हम उसका भोग करें, वह भाव जिसके अनुसार किसी दृष्टि से अच्छी जान पड़नेवाली किसी चीज या व्यक्ति को देखने, पाने, भोगने, अपने पास रखने अथवा रक्षित करने की इच्छा हो, स्नेह, मुहब्बत, अनुराग, प्रीति
-
मिथ्यात्व
मिथ्या होने का भाव
-
मिलाप
मिलने की क्रिया या भाव
-
मिश्रण
दो या अधिक पदार्थों की एक में मिलाने की क्रिया, मेल, मिलावट
-
मेल
दो या अधिक वस्तुओं या व्यक्तियों के हकट्ठा होने का व्यापार अयवा भाव , मिलने की क्रिया या भाव , संयोग , समागम , मिलाप , मिलान
-
मेल-मिलाप
प्रायः मिलते रहने से उत्पन्न संबंध
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
-
युति
योग, मिलन, मिलाप
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
योगफल
दो या अधिक संख्याओं को जोड़ने से प्राप्त संख्या
-
योजना
किसी काम में लगाने की क्रिया या भाव, नियुक्त करने की क्रिया, नियुक्ति
-
राशि
दे०-राण
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
वंश
कुल, परिवार, ख़ानदान, जाति
-
संकलन
कई संख्याओं का जोड़, एकत्रीकरण, संग्रह, ढेर, इकट्ठा करना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा